देहरादून: स्टिंग प्रकरण सामने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सुरक्षा को हाईटेक किया जाएगा। आवास के अलावा सचिवालय आफिस में अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें वाइस रिकार्डिंग की सुविधा भी रहेगी। सीएम से मिलने आने वालों पर खास नजर रखने की तैयारी हैं। सीएम की सुरक्षा को लेकर जल्द होने वाली उच्च स्तरीय समिति की बैठक में कई फैसले होने की उम्मीद हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश का स्टिंग आपरेशन के प्रयास का सनसनीखेज खुलासा होने के बाद सरकार के नुमाइंदों और नौकरशाहों में बेचैनी है। इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
भविष्य में इस तरह की पुनर्रावृत्ति टालने को गृह विभाग सीएम की सुरक्षा को पुख्ता करने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में सीएम के आवास और सचिवालय में उच्च तकनीक के कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाइस रिकार्डिंग भी करेंगे।