नई टिहरी/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद टिहरी में शनिवार को कमांद, कडीसौड, उनियाल गाॅव में जनता से सीधा संवाद कर जनसमस्याओं को सुना। इससे पूर्व कमान्द राजकीय इटर कालेज के प्रांगण में आयोजित जनसभा केा संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाडों से पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले, इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। कमान्द हैलीपैड पर पहंुचने पर मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकार करने के साथ ही स्थानीय ढोल वाद्यको को मालाओं से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाएं की। कमान्द में डिग्री काॅलेज खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष महाविद्यालय खोला जायेगा, इसके अलावा राजकीय इण्टर कालेज के चार कक्षा कक्षो की स्वीकृति की घोषण की। क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गो के डामरीकरण तथा नवनिर्माण की घोषणा की जिसमें सांकरी से बरनौली -बमराडी 6 किमी0, कमान्द से झकोगी तक डामरीकरण, कुनेर से डांग तक सडक निर्माण, बौर गाॅव से कोटी-रोल्या तक 3 किमी0 तक सडक निर्माण, ठांगधार से थैालधार तक स्वीकृत मोटर मार्ग के निर्माण हेतु वनाधिनियम की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गई हैं, उन्हांेने कहा कि देश की प्रगति के साथ उत्तराखण्ड राज्य केे प्रति व्यक्ति आय बढी हैं, लेकिन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक अपेक्षा के अनुरुप प्रति व्यक्ति आय कम है। उन्होंने कमान्द से चिन्यालीसौड तक सडक मार्ग से प्रस्थान कर विभिन्न स्थानों पर जहाॅ जनता की समस्याओं को सुना वही उन्होंने बी.आर.ओ. के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूस्खलन वाले क्षेत्रों में स्थायी सुरक्षा का इन्तजाम करना सुनिश्चित करं,े ताकि आम जनता/यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पडें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कण्डीसौड में आम जनता से रुबरु होते हुए क्षेत्र के छाम-बलडोगी के लिए हल्का वाहन झुला पुल, कण्डीसौड के आई.टी.आई. के भवन निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति प्रदान की इसके अलावा कण्डीसौड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में उच्चीकृत करने की घोषणा की । उनियाल गाॅव पहुॅचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का सडक मार्ग से पहली बार पहंुचने पर जोरदार स्वागत् किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के दो हाईस्कूलों गैर नगुण, क्यारी नगुण में से एक को इण्टर में उच्चीकृत करने के साथ ही क्षेत्र के आधा दर्जन मोटर मार्गों के डामरीकरण व नवनिर्माण किये जाने की घेाषणा की ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल संग्रहण के लिए भी बोनस दिया जायेगा। कृषि को आर्थिक से जोड़ने के लिए हमने निर्णय लिया है, कि मंडुवा, चैलाई, फाफर आदि के उत्पादन के लिए भी बोनस दिया जायेगा। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जायेगा, ताकि प्रत्येक थाने में महिला अधिकारी तैनात हो। इसके साथ ही पी.आर.डी. व होमगार्ड में महिलाओं की भर्ती के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये है। राज्य के समस्त ए.पी.एल. परिवारों को नकदरहित स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत समस्त पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से मासिक आय सीमा में रुपये 1000/- से वृद्धि कर 04 मार्च, 2014 से रुपये 4000/- प्रतिमाह किया गया है। समस्त पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को 800/- रुपये प्रतिमाह की गई है। परित्यक्ता, निराश्रित मानसिक विकृत व्यक्ति की पत्नी को भरण-पोषण के लिए रुपये 400 प्रतिमाह की धनराशि प्रदान की जायेगी। तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना शुरू की जायेगी। इसके तहत 20 से 40 वर्ष आयु तक की महिलाओं को अपंगता होने अथवा घायल होने पर रुपये 800 प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जायेगी। इस पंेंशन को वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, विधयक प्रतापनगर विक्रम नेगी, विधायक धनोल्टी महावीर रांगड, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शान्ति भट्ट, नगर पालिका मसूरी के अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, मूर्ति सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ इकबाल अहमद, कमाडेण्ट बी0आर0ओ0 सहित जिले के अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व आम जनता उपस्थित थी ।