इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बारिश के कारण दो बार खेल रोका गया था। फिलहाल, खेल शुरू हो गया है और इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड के जैक क्राउली और जोस बटलर क्रीज पर हैं। 22 साल के क्राउली ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया है। उनके अलावा बटलर ने करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। इससे पहले क्राउली ने 171 गेंद पर 100 रन पूरे किए थे। 2000 के बाद से केवल एलिस्टर कुक, ओली पोप, जो रूट और बेन स्टोक्स ने जैक क्राउली से कम उम्र में पहला शतक लगाया है। इनके अलावा रोरी बर्न्स 6, डॉम सिबली 22, जो रूट 29 और ओली पोप 3 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 2, जबकि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में सैम करन की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी है। वहीं, पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह मैच दोनों टीमों के लिए साख बचाने की लड़ाई होगी, क्योंकि पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं, इंग्लिश टीम अपने घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज में अजेय रही है। फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।