बाराबंकी: थाना देवाॅ के मु0अ0सं0 196/15 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष राजबंशी निवासी सैरपुर थाना मडियाॅव जनपद लखनऊ को थाना देवाॅ क्षेत्र के ग्राम तिंदौला बरेठी में चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर हवालात में समय 16:30 बजे दाखिल किया गया था ।
इससे पूर्व मु0अ0सं0 145/15 धारा 363/366 भादवि थाना देवाॅ से सम्बन्धित अभियुक्त श्यामू रावत निवासी खेवली थाना देवाॅ जनपद बाराबंकी को समय 15:30 बजे हवालात में दाखिल किया गया था। दोनों अभियुक्त हवालात के अन्दर मौजूद थे। इसी दौरान अभियुक्त श्याम रावत द्वारा जोर जोर से आवाज देकर हल्ला मचाते हुए बताया गया कि दूसरे अभियुक्त सुभाष राजवंशी ने हवालात के बाथरूम में फांसी लगा ली है। जिस पर अविलम्ब हवालात खोल कर अभियुक्त सुभाष राजबंशी को सीएचसी देवाॅ ले जाया गया जहाॅ पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिनांक 31-08-2015 को समय लगभग 08:45 बजे मृतक का पोस्टमार्टम के उपरांत शव को मृतक के मामा श्री रामसुचित निवासी ग्राम सरसौदी थाना देवा को सुपुर्द कर दिया गया था ।
इस संबंध में मृतक के परिजन की सूचना पर थाना देवाॅ पर मु0अ0सं0 299/15 धारा 306 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर उ0नि0 जय प्रकाश यादव, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मु0आ0(पी) राम राज व कां0 कामता प्रसाद को निलम्बित कर दिया गया ।
दिनांक 31-08-2015 को समय करीब 12:30 बजे मृतक के शव को चैकी माती के पास लाकर लगभग 100-150 लोगों द्वारा थाना देवाॅ की माती चैकी में आग लगा दी जिससे तीन मोटर साइकिलें व सामान जल गये । अधिकारीगण द्वारा मौके पर पहंुच कर आग को बुझवा दिया गया है तथा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कर शव का अन्तिम संस्कार करवा दिया गया है। इस संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।