मुंबई: दिग्गज गजल गायक व संगीतकार दिवंगत जगजीत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘कागज की कश्ती’ 2 नवंबर को रिलीज होगी। एक बयान के मुताबिक, ‘कागज की कश्ती’ विशेष रूप से पीवीआर सिनेमाघरों में पीवीआर लाइव के तहत रिलीज होगी।
राजस्थान में जन्मे जगजीत सिंह पंजाबी सिख परिवार से थे। जगजीत सिंह ने गजलों के खजाने के साथ संगीत की दुनिया में अविश्वसनीय छाप छोड़ी जिनमें से कई उन्होंने पत्नी चित्रा सिंह के साथ गाईं थीं।
दोनों ने ‘अर्थ’, ‘साथ साथ’, ‘सजदा’ और ‘प्रेम गीत’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए संगीत भी दिया।अपने संगीत करियर के दौरान वर्ष 1961 से 2011 के बीच जगजीत सिंह ने लगभग 80 गजल अल्बम जारी की, जो आज भी लोकप्रिय हैं। उनका निधन 10 अक्टूबर, 2011 को हुआ था।