फतेहगढ़: थाना जहानगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर काली नदी पुल के पास जहानगंज छिबरामऊ रोड़ से पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तों 1. गोविन्द उर्फ सुमित, 2. अवनीश उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कार, 02 लोहे की राड, 01 गमछा, हत्या हेतु लिये गये 15 हजार रू0 बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.09.2018 को थाना जहानगंज क्षेत्रान्तर्गत बहोरिकपुर के पास सुरजीत निवासी टडारायपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज व अनिल निवासी वाउथ थाना बलरई जनपद इटावा के शव मिले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना जहानंगज पर मु0अ0सं0 396/2018 धारा 302 भादंवि बनाम गोविन्द व अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। इस घटना में नीरज राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा 02 अभियुक्त गोविन्द उर्फ सुमित व अवनीश उर्फ सोनू फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित है।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना जहानंगज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गोविन्द उर्फ सुमित निवासी टिऊला थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज।
2. अवनीश उर्फ सोनू निवासी गमीरापुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
बरामदगी
1. घटना में प्रयुक्त कार, 02 लोहे की रांड, 01 गमछा
3. हत्या हेतु लिये गये 15 हजार रू0 नगद