लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को अपनी लचर कार्यशैली में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये हैं ताकि प्रदेश की जनता को कुशल एवं सस्ती परिवहन सेवा सुलभ हो सके। उन्होंने प्रदेश की जनता की मांग के अनुरूप परिवहन प्रणाली में शीघ्र सुधार करने, जर्जर बसों की तकनीकी खराबी को शीघ्र ठीक करने तथा सड़कों पर दौड़ रही खटारा बसों का तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की खटारा बसें, गन्दगी से भरपूर तथा कूड़े के ढ़ेर में तब्दील बस अड्डे तथा गन्दी बसें किसी भी यात्री व बच्चे के स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली, लोड़ फैक्टर, बस उपयोग, लाभ-हानि तथा ईधन-बचत में फिसड्डी जनपद आगरा, लखनऊ, चित्रकूट, मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, झांसी, इलाहाबाद, आजमगढ़, इटावा, गाजियाबाद तथा देवीपाटन से सम्बन्धित बारह क्षेत्रीय प्रबन्धकों तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि इस माह के अन्त तक जिम्मेवार अधिकारियों ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो इसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
परिवहन मंत्री आज यहां गांधी भवन, लखनऊ में परिवहन निगम के प्रगति कार्यों की मासिक समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये है कि बसों को समय-सारणी के अनुरूप ही चलाया जाय। उन्होंने कहा कि जनता समय की पाबन्द है। समय सभी के लिए अनमोल है। बसों को एयरबेस तथा रेलगाड़ियों के अनुरूप समयानुसार ही संचालित किया जाय। इसमें तनिक भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि बसों तथा बस अड्डों की साफ-सफाई में कोई समझौता नहीं होगा। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये है कि यदि कोई भी बस ड्राइवर एवं कण्डक्टर शराब पीकर बस संचालित करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टनाओं को देखते हुए सड़क सुरक्षा एवं नियमों पर विशेष ध्यान दिया जाय। सुरक्षा के बावत बसों के लिए उपयोगी सामाज तथा उपकरणों की सप्लाई करने वाली एजेंसियों की जाचं की जाय कि सामान की गुणवत्ता ठीक हैं की नहीं।
परिवहन मंत्री परिवहन निगम के प्रगति कार्यों को संतोषजनक न पाये जाने पर अपनी चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि परिवहन निगम की कमियों को प्राथमिकता पर शीघ्र दूर किया जाय। जनता को समय से परिवहन सेवा उपलब्ध हो ताकि यात्री अपने गंतव्य तक समय से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बस अड्डे एवं ढ़ाबे पर बसों का ठहराव जरूर हो तथा ये सही समय पर पहुँचे। शत प्रतिशत बसे बस अड्डों पर जाय, नहीं जा रही तो इसकी जांच की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी बसे अपने निर्धारित रूट पर ही चले। बैठक में मंत्री को बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में निगम के बस बेड़े में 1650 नयी बसें और शामिल हो जायेगी। विगत तीन वर्षो में पूरे प्रदेश में 50 बस अड्डों का निर्माण किया गया। वर्तमान में कुल 10496 बसें संचालित है जिसमें निगम की 6549 साधारण बसें, 969 लोहिया ग्रामीण बसें, 200 रेपिड लाइन, 99 जनरथ, शताब्दी है तथा 1153 साधारण बसें, 1239 मिनी बसंे, 86 वाल्वो/स्कैविया, 201 जनरथ-शताब्दी बसे अनुबंधित रूप में चल रही है। मंत्री को यह भी बताया गया कि प्रदेश के 58000 गांव निगम की सेवाओं से संयोजित है तथा प्रति एक लाख आबादी पर 15 बसें ही उपलब्ध है। इस प्रकार निगम को सितम्बर माह में कुल मासिक लक्ष्य 346.96 करोड़ रुपये के सापेक्ष 85.54 प्रतिशत की प्राप्त कर 296.80 करोड़ रुपये राजस्व वसूली की है। निगम का वार्षिक राजस्व वसूली का लक्ष्य 3800 करोड़ रुपये निर्धारित है।
परिवहन मंत्री ने राजस्व के लिए नुकसानदेह डग्गामारी को पूर्णतः बन्द करने के भी निर्देश दिये हैं। परिवहन राज्य मंत्री श्री मानपाल सिंह वर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग मा0 मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। अतः सभी अधिकारी मिल-जुलकर बिना किसी भय के अच्छा से अच्छा कार्य करें ताकि निगम को राजस्व अर्जित करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश में परिवहन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के कार्यों की सराहना की है तथा कई बार इसके लिए पुरस्कृत भी किया है। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि परिवहन निगम के बस अड्डो के एक किलोमीटर के परिधि में कोई भी प्राइवेट बस अड्डा संचालित नहीं होगा तथा इसकी रोकथाम के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी, प्रमुख सचिव गृह तथा डी0जी0पी0 के साथ बैठक की जायेगी। उन्होंने कहा कि निगम को नई ऊँचाईयों तक ले जाने में सभी का आपेक्षित सहयोग जरूरी है। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती अराधना शुक्ला, परिवहन आयुक्त श्री के0 रवीन्द्र नायक, प्रबन्ध निदेशक श्री मृत्युन्जय कुमार नारायण, विशेष सचिव श्री मो0 अख्लाख खां व नर्वेद सिंह, मुख्य प्रधान प्रबन्धक (तकनीक) श्री जयदीप वर्मा, मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालक) श्री एच0एस0 गाबा के साथ प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबन्धक व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उपस्थित थे।