नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के परिहासपोरा के श्रीनगर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज (एसएसएम) की छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता यात्रा के एक अंग के तौर पर 07 अगस्त, 2015 को नई दिल्ली में थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह से मुलाकात की। तकनीकी जागरूकता यात्रा के तौर पर दिल्ली, इंदौर और महाओ के इस दौरे का आयोजन 5 से 17 अगस्त, 2015 तक 2 राष्ट्रीय राइफल्स के द्वारा किया जा रहा है।
इस यात्रा का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी पाठ्यक्रमों में भागीदारी के अलावा जम्मू कश्मीर राज्य से बाहर उपलब्ध रोजगार अवसरों का लाभ देना है। इस यात्रा में एसएसएम महाविद्यालय की 18 छात्राएं और दो शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। इनमें से 10 छात्राएं इलेक्ट्रोनिक और संचार अभियांत्रिकी जबकि शेष कम्प्यूटर अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में शामिल हैं। इस समूह में श्रीनगर के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की छात्राए हैं।
इस यात्रा में चार दिन का दिल्ली, पांच दिन का इंदौर और महाओ दौरा शामिल है, जिसके तहत यह समूह राष्ट्रपति भवन, दिल्ली और इंदौर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर का भारतीय प्रबंधन संस्थान और दूरसंचार अभियांत्रिकी और सैन्य विद्यालय तथा अन्य संस्थानों की यात्रा करेगा। इन छात्राओं को ध्वजारोहण समारोह और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री के संबोधन में शामिल होने का भी सुनहरा अवसर मिलेगा।