नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी, जिसमे तीन आतंकी ढेर हो गए। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के लारो इलाके में चल रही थी। जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ आतंकी छिपे थे, जिसके बाद आतंकियों की घेरेबंदी शुरू की गई और पूरे इलाके को सेना ने घेर दिया। एनकाउंटर खत्म होने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सेना को इस बाबत इंटेलिजेंस इनपुट मिला था, जिसके आधार पर आतंकियों की घेरेबंदी की गई है। जानकारी के अनुसार सुबह से चल रहे एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। दरअसल जब सेना को इस बात की जानकारी मिली की इलाके में आतंकी छिपे हैं तो उनकी घेरेबंदी शुरू की गई। सेनना की राष्ट्रीय राइफल्स, जेके पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की लेकिन सेना ने आतंकियों पर पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें घेर लिया ।
लोगों के हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ की अतिरिक्ट टीमों को तैनात कर दिया है। एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए कुलगाम के एसएसपी हरमीत सिंह ने कहा कि अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। यह गोलीबारी कल शुरू हुई थी। आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है और वह एक घर में छिपे हैं। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बारे में आगे की जानकारी इसके खत्म होने के बाद दी जाएगी।
#Visuals from #JammuAndKashmir: An encounter is underway between terrorists & security forces in Larro area of Kulgam district in South Kashmir. One-two terrorists believed to be hiding in a house. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dGE9R4AJO8
— ANI (@ANI) October 21, 2018