लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2017 के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की जाने वाली पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार, रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, सुरक्षा, पीएसी, यातायात, पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0, एटीएस, लखनऊ जोन, मध्य जोन पीएसी, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ एवं सेनानायक 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ ने प्रतिभाग किया । बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये:-
- मार्ग व्यवस्था को भलीभाॅति चेक करा लिया जाये तथा परेड में सम्मिलित होने वाले विभिन्न कण्टीजेंट एवं झाॅकियों के आकार, ऊॅचाई को देखकर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि परेड में सम्मिलित झाॅकियों के रास्ते में कोई रूकावट न हो।
- परेड में प्रतिभाग करने वाले सभी पुलिस बल, सीपीएमफ, मध्य प्रदेश पुलिस एवं अन्य टुकड़ियों को परेड के लिये तैयार कर लिया जाये।
- परेड के मार्ग व्यवस्था के लिये बैरीकेडिंग, ए0एस0 चेक करा लिया जाये।
- मार्ग में पड़ने वाले सभी स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को रेडियो मुख्यालय से दिखवा लिया जाये।
- मा0 राज्यपाल की सुरक्षा हेतु त्रुटिरहित व्यवस्था की जाये और अन्य विभागों के कर्मचारियों के पहचान पत्रों का पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू/जिला पुलिस से भलीभाॅति जाॅच करा ली जाये।
- क्यूआरटी की तीन टीमें परेड की सुरक्षा लगायी हेतु जाये। सुरक्षा के लिये संभावित आकस्मिकताओं से निपटने की कार्य योजना पुलिस महानिरीक्षक एटीएस द्वारा तैयार की जाये।
- मुख्य मंच के सामने लोक भवन एवं ऊॅचाई वाले भवनांे पर रूफ टाॅप ड्यिूटी लगायी जाये। रूफ टाॅप ड्यिूटी में एक राजपत्रित अधिकारी को नामित करते हुए रूफ टाॅप ड्यिूटी में उक्त सभी भवनों के समस्त तलों को चेक किया जाये।
- सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं एवं रिहायशी स्थलों, बस एवं रेलवे स्टेशनों आदि की त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
- संचार व्यवस्था के लिये सब कंट्रोलरूम बनाया जाये तथा पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की ओर से ड्यिूटी लगायी जाये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ की अपेक्षानुसार जैमर, एन्टीसैबोटाज व एंटी माइन की टीम उपलब्ध करायी जायें।