देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी जन क्रांति के नायक शहीद श्री देव सुमन की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता तथा गांधीवादी विचार धारा से ओत प्रोत बताया। उन्होने कहा कि श्री सुमन ने राजशाही के विरूद्ध अहिंसात्मक आन्दोलन संचालित कर जन आन्दोलनों के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कराया है।
उन्होने कहा कि टिहरी रियासत के दमन तथा सामंतशाही का विरोध करते हए, उनके द्वारा की गई भूख हड़ताल और उनकी शहादत विश्व क्रांति के इतिहास में अनूठी शहादत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह एवं अहिंसा के सिद्धांतो पर चलकर श्रीदेव सुमन ने राजशाही के विरूद्ध जो संघर्ष किया, वह अपने आप में एक इतिहास है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शहीद श्रीदेव सुमन ने सत्य एवं अहिंसा के संदेश को लेकर टिहरी राज्य में एक नई अलख भी जागृत की। श्री सुमन ने महात्मा गांधी से मिलकर टिहरी राज्य में प्रजामण्डल के कार्यों का संचालन किया और जनता को एक नई रोशनी भी दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें शत-शत नमन करते्र हुए युवा पीढ़ी से अपील की है कि वे श्री देव सुमन के सिद्धांतों को अपनाते हुए, प्रदेश के विकास में भागीदार बने।