लखनऊ: प्रदेश सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजनान्तर्गत अवस्थापना कार्यों हेतु वर्ष 2014-15 में चयनित 1000 ग्रामों के लगभग 11250 गरीब परिवारों को सब्सिडाइज्ड सोलर पावर पैक की सुविधा उपलब्ध करायेगी ताकि प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा तथा आर्थिक गतिविधियाॅ विद्युत के आभाव में प्रभावित न हो। योजना अंतर्गत गरीब परिवारों के यहाॅ संयन्त्र निःशुल्क स्थापित कराया जायेगा।
सचिव, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा जनेश्वर मिश्र ग्रामों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु सी0सी0 रोड का निर्माण, नाली निर्माण, इण्डिया मार्का- हैण्ड पम्प की स्थापना तथा इन ग्रामों के विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना का क्रियान्वयन यूपीनेडा द्वारा किया जायेगा। यूपीनेडा द्वारा खुली निविदा के आधार पर संयत्रों की स्थापना करायी जायेगी। संयत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के लिए यूपीनेडा का टोल फ्री नम्बर 18001800005 उपलब्ध रहेगा, जिस पर संयत्रों की अकार्यशीलता की दशा में ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज करायी जा सकेंगी।