देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा 26 जनवरी 2016 को परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए की जानेवाली तैयारियों एवं
सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई समस्या नही हानी चाहिए जिस अधिकारी को जिम्मेदासरी दी गई है उसका निर्वहन व की जाने वाली तैयारियों को समय से पूरा कर लें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अतिथियों के आने तथा बैठने की व्यवस्था प्रोटोकाल के अनुसार सुनिश्चित की जाय। उन्होने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली विभिन्न विभागों की झांकिया प्रदर्शन के लिए लभगभग 20 मिनट का समय निर्धारित किया। उन्होने टेªक पर झांकियों वाले वाहनों का कार्यक्रम से पूर्व रिहर्सल का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड को में की जाने वाली पण्डाल व मंत्र व्यवस्था के निर्देश लो.नि.वि के अभियन्ताओं को दिये।
परेड ग्राउण्ड में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, मुख्य नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी (प्र0) प्रताप शाहनगर, नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।