अमेठी: अमेठी बाजार शुकुल कस्बे से लेकर ग्रामीण स्तरों में सजे हुए पंडालों में विराजमान देवीमां को आज हवन-पूजन के साथ विसर्जन कर विदा किया गया मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए पूरा हुजूम उमड़ पड़ा हजारों भक्तों ने प्रतिमाओं का विसर्जन रीक्ष घाट नदी पर किया।
इस दौरान देवी मां को भक्तों ने विसर्जन यात्राओं में गुलाल उड़ाकर, आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और डीजे पर बज रही भक्ति धुनों पर नृत्य कर नम आंखों से विदाई दी इस अवसर पर एएसपी बीसी दुबे व एडीएम ईश्वर चन्द भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए विसर्जन में शामिल रहे।
नवरात्र में पूरा क्षेत्र मां दुर्गा की भक्ति में डूबा रहा पूर्णिमा के पर्व पर जब मां की प्रतिमाओं के विसर्जन करने का समय आया तो पूरा क्षेत्र सड़कों पर दिखाई दे रहा था दोपहर से ही कस्बा से लेकर मवैया चौराहा अंबेडकर चौराहा शुकुल बाजार कटरा चौराहा अन्दीपुर पाली दक्खिनगांव आदि गांव की सड़कों घरों की छतें, दुकानों के चबूतरे, फुटपाथ सभी जगह श्रद्धालुओं ही श्रद्धालुओं दिखाई दे रहे थे। सभी देवी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए लालायित दिखाई पड़ रहे थे। सुबह 12 बजे से ही लोडिंग टैक्सी, ट्रैक्टर और मिनी ट्रकों से प्रतिमाओं का निकलना शुरू हुआ तो यह सिलसिला देर रात तक बना रहा क्षेत्र में स्थापित अधिकांश प्रतिमाएं रीछ घाट के कुंड में विसर्जन के लिए पहुंची। जैसे ही कोई कोई प्रतिमा निकलती श्रद्धालु हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते।
हर यात्रा में शामिल भक्त गुलाल उड़ाते, आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों, डीजे की धुन पर नाचते चल रहे थे जैसे ही कस्बा के बीचो-बीच मुहल्ले में विराजमान मां दुर्गा की यात्रा बाजारों से होकर निकली तो श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे मां काली व लक्ष्मी गणेश का तेज स्वरूप देखकर भक्त अपने को सौभाग्यशाली समझ रहे थे कि उनको मां के दर्शन इस रूप में हो गए की भक्त भाव विभोर हो गया और मां के जयकारे लगाते हुए घाट की ओर बढ़ते गए।
कोई अप्रिय घटना से बचने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने घाटों का मुआयना किया तथा पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए थानाध्यक्ष को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।