बुलन्दशहर: थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत लल्ला बाबू चैराहे पर स्थित एल0एम0 ज्वैलर्स के शोरूम मे असलाहधारी बदमाशो द्वारा डकैती की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 693/2014 धारा 395/398/412/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।दिनांक 12/13.07.2015 को रात्रि में थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गंगनहर पुल से इस डकैती की घटना के मुख्य मास्टर माइण्ड इन्द्रपाल उर्फ ताऊ व उसकी पत्नी श्रीमती सावित्री को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त डकैती के जेवरात बरामद हुए।
पूछताछ पर अभियुक्त इन्द्रपाल उर्फ ताऊ ने बताया कि एल0एम0 ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने के उपरान्त विभिन्न राज्यों-राजस्थान, गुजरात, उडीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड आदि राज्यों में तरह-तरह के भेष बदलकर रहने लगा तथा वहीं से अपना नेटवर्क व अगली डकैती की कार्ययोजना बनाता रहा । अब तक 10-11 डकैती डाली है जिसमें करीब 01 कुन्टल से अधिक का सोना लूटा है जो डकैती उसके गैंग के द्वारा विभिन्न राज्यों में डाली गयी है। उक्त इन्द्रपाल उर्फ ताऊ शातिर किस्म का अभ्यस्त ज्वैलरी लूटेरा डकैत है, जिसके विरूद्ध विभिन्न हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, उ0प्र0 के विभिन्न थानों पर डेढ़ दर्जन अभियोग हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, शस्त्र अधि0, गैगेंस्टर आदि के पंजीकृत हैं । अभियुक्तों के जेल भेजा गया ।
गिरफतार अभियुक्त
1- इन्द्रपाल उर्फ ताऊ उर्फ गुड्डू निवासी मीरपुर थाना पिसावां अलीगढ।
2- श्रीमती सावित्री पत्नी इन्द्रपाल उर्फ ताऊ निवासी मीरपुर थाना पिसावां अलीगढ।
बरामदगी
1. 05 सोने की मूर्तिया छोटी-बडी वजन करीब 150 ग्राम।
2. 03 सोने के हार छोटे-बडे वजन करीब 200 ग्राम
3. 01 जोडी सोने के कान के बुन्दे मय चैन वजन करीब 25 ग्राम।
4. 04 सोने की चूडिया फैन्सी वजन करीब 60 ग्राम।
5. 01 सोने की अंगूठी नंगदार वजन 10 ग्राम।
6. 01 सोने का मंगलसूत्र वजन 15 ग्राम।
7. 05 जोडी चांदी की पाजेब वजन करीब 370 ग्राम।
8. 10 जोडी चांदी के बिछुवे वजन करीब 100 ग्राम।
4 comments