नई दिल्ली: गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने झारखंड के देवघर में भगदड़ के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। गृह मंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से बातचीत की। श्री दास ने गृह मंत्री को भगदड़ के बाद देवघर की स्थिति के संबंध में जानकारी दी और अतिरिक्त त्वरित कार्यबल (आरएएफ) की तैनाती का अनुरोध किया।
गृह मंत्री ने केन्द्रीय गृह सचिव श्री एल.सी. गोयल को देवघर में भीड़ पर बेहतर नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंध के लिए आरएएफ की दो कंपनी भेजने का निर्देश दिया है। यह राज्य में पहले से ही तैनात केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अतिरिक्त होगी।