शामली: दिनांक 22.08.2018 को प्रातः सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम कमालपुर थाना झिंझाना जनपद शामली में धर्मपाल पुत्र शंकर एवं राजकुमार पुत्र बलजीत की मृत्यु शराब का सेवन करने के कारण हो गयी। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी कैराना, उपजिलाधिकारी ऊन, अपर पुलिस अधीक्षक, शामली व अपर जिला मजिस्ट्रेट शामली को भेजा गया। जिला मजिस्ट्रेट शामली व पुलिस अधीक्षक, शामली द्वारा ग्राम कमालपुर जाकर स्थलीय निरीक्षण एवं घटना की जानकारी प्राप्त की गयी, जिसका विवरण निम्नवत हैः-
ग्राम कमालपुर में जोगराज सिंह उर्फ जोगा पुत्र हजारा द्वारा अपने घर में शराब की बिक्री की जाती थी। दिनांक 21.08.2018 को भी इस गांव में इन्द्रपाल कश्यप व जोगराज सिंह की मृत्यु हुयी थी। तत्समय मौके पर गये पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मृतको के परिजनो/उपस्थित अन्य ग्रामवासियों ने मृतक जोगराज सिंह की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक तथा इन्द्रपाल कश्यप की मृत्यु का कारण पूर्व से ही बीमारी से ग्रस्त होना बताया गया था तथा उक्त तथ्य अंकित करते हुये पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया गया था, जिसके कारण उनके परिजनों द्वारा मृतको का अन्तिम संस्कार कर दिया गया था। एक अन्य व्यक्ति संजय वाल्मिकी की मृत्यु की सूचना भी प्राप्त हुयी थी, जिसका अंतिम संस्कार ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना दिये बिना ही दिनांक 20.08.2018 को कर दिया गया था, जिसे ग्रामवासियों ने क्षयरोग से पीड़ित होना बताया था।
दिनांक 22.08.2018 को ग्राम में जांच के दौरान ग्रामवासियों द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी कि जोगराज सिंह उर्फ जोगा अपने घर से ही शराब की बिक्री करता था और उसके यहां से सेवन की गयी शराब के पीने से ही जोगराज सिंह , इन्द्रपाल, धर्मपाल व राजकुमार की मृत्यु हुयी है।
उक्त के अतिरिक्त ग्राम के अन्य 07 लोगों के द्वारा शराब का सेवन किया गया था, जिनका उपचार करनाल के विभिन्न चिकित्सालयों में किया जा रहा है। चिकित्सीय टीम द्वारा तीन अन्य व्यक्तियों को उपचार हेतु मेरठ भेजा गया।
मृतक धर्मपाल एवं राजकुमार के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम से मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक, शामली द्वारा तत्कालिक प्रभाव से चैकी प्रभारी श्री कंवरपाल सिंह, चैकी में तैनात 01 हें0कां0 तथा 04 आरक्षियों को निलम्बित कर दिया गया है।
वर्तमान में ग्राम में पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
