पिथौरागढ़/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को जी.आई.सी. प्रांगण डीडीहाट में 1007.84 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। जिनमें 459.27 लाख की 3 योजनाओं का लोकापर्ण एवं 548.57 लाख की 7 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र के विकास से संबंधित अनेक घोषणाएं की, जिसमें डीडीहाट पाॅलीटैक्निक काॅलेज में दो विषयों की स्वीकृति, डीडीहाट में अगले वर्ष नर्सिंग कम एएनएम सेंटर की स्थापना, सेराकोट मंदिर तक रोपवे बनाए जाने, डीडीहाट में खेल मैदान, ओगला में मिनी स्टेडियम का निर्माण, नारायणनगर में व्ययामशाला का निर्माण, डीडीहाट से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने, भनड़ा में खेल मैदान, डीडीहाट नगर पंचायत को नगरपालिका बनाए जाने, बार एसोसिएशन डीडीहाट में पुस्तकालय, गौड़ीहाट से दोली तक स्व.लीला राम शर्मा के नाम पर 4 किमी मोटर मार्ग निर्माण, सुरौली गांव के कपाना तोक में अधूरे जनमिलन केंद्र को पूर्ण करने, जीआईसी ओगला का नाम स्व.वंशीधर ओझा के नाम रखने, भागीचैरा में जनमिलन केंद्र बनाने, जीआईसी अस्कोट का नाम स्व.राजेन्द्र सिंह पाल के नाम रखने, राजकीय कन्या जूनियर माध्यमिक लखनौली का उच्चीकरण करने, चर्मागाड़ लघु विद्युत परियोजना का सर्वेक्षण कराए जाने, जीआईसी जौरासी में गणित विषय की स्वीकृति, जीआईसी हचीला का नाम स्व. गंभीर सिंह खोलिया के नाम पर करने, बरम से चैबाटी तक सात किमी सड़क की स्वीकृति, राजकीय जूनियर हाईस्कूल भनौड़ा का उच्चीकरण करने, नारायणनगर में होम्योपैथिक चिकित्सालय खोले जाने की घोषणा शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने जीआईसी मैदान में ही आयोजित जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी। जनता की मांग पर उन्होंने बमडौली में जनमिलन केंद्र की स्थापना, भागीचैरा से हंसेश्वर तक 4 किमी सड़क निर्माण, गर्खा पेयजल योजना की स्वीकृति, रौतीसगाड़ में सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराए जाने, चमडुंगरी में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण करने, मलान चर्मा में दो पेयजल योजनाओं की मरम्मत हेतु 3 लाख 86 हजार रुपये की स्वीकृति, तल्ली मिर्थी से मल्ली मिर्थी तक सड़क निर्माण, ग्राम जाठ हेतु द्वितीय चरण के सड़क निर्माण के प्रस्ताव की स्वीकृति, सूनाकोट में एएनएम सेंटर, तड़ीगांव से मसमोली तक 3 किमी. सड़क डामरीकरण, खोलियागाॅव से दारती तक सड़क निर्माण, अल्तोड़ा में विद्युतीकरण किए जाने, डिगरा मुवानी में नई पेयजल योजना तैयार करने, जमतड़ी कूटा में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना, जूनियर हाईस्कूल बमनीगाड़ का हाईस्कूल में उच्चीकरण करने की स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के बाद हेमकुण्ड, कैलाश मानसरोवर यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों की भागीदारी से स्पष्ट है कि हम आपदा की पीड़ा से उबर चुके हैं। यह हमारे सामुहिक संकल्प का भी प्रतीक है। केदारनाथ सहित आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य निरन्तर जारी है। राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं को भी तेजी से अमल में लाया जा रहा है। आज पूरे देश में उत्तराखण्ड ऐसा राज्य बन गया है जहाॅ पर गरीबों, विकलांगों, बुजुर्गों, किसानों, हुनरबंदों, कलाकारों, संस्कृति कर्मियों, पुरोहितों आदि के हित में अनेक निर्णय लिये गये है, इनके लिए पेंशन का दायरा भी बढ़ाया गया है। बुजुर्गो को मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के तहत तीर्थयात्रा कराने के साथ ही रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा शामिल है। शिशु एवं जननी मृत्युदर को कम करने के लिये भी अनेक योजनायें संचालित की गई हैं। पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को इसमें जोड़ा गया है। हमारी मां बहिनों की वजह से ही हमारे पहाड़ जिन्दा हैं, उनकी जिन्दादिली को सम्मान देने के लिए महिला कल्याण से सम्बन्धित कार्यक्रमों को ओर अधिक प्रभावी व व्यापक बनाया जा रहा है। पुलिस में 1000 महिलाओं की भर्ती की जा रही है, होमगार्ड व पीआरडी में भी महिलाओं को भर्ती किया जा रहा है। विधवा परित्यक्ता पेंशन शुरू की है। खेतों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सुरक्षा दीवार, बन्दरबाड़े बनाये जा रहे है। पारम्परिक खेती की ओर लोग लौटे, इसके लिए भी कार्ययोजना बनायी जा रही है। पलायन की पीड़ा के दंश से प्रदेश को मुक्ति मिले इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महेन्द्र सिंह माहरा, अध्यक्ष वन विकास निगम हरीश धामी, विधायक मयूख महर, पूर्व सांदर प्रदीप टम्टा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रमुख कनालीछीना प्रशांत भंडारी, कांग्रेस कार्यक्रर्ता मनोज ओझा, रमेश कापड़ी, विधायक प्रतिनिधि हीरा सिंह चिराल, कुमायूं आयुक्त अवनेंद्र सिंह नयाल, डीआईजी कुमायूं पी.एस.सैलाल, जिलाधिकारी सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, उपजिलाधिकारी मुनस्यारी कौस्तुभ मिश्रा, उपजिलाधिकारी डीडीहाट जयभारत सिंह, विभिन्न जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक व जनता उपस्थित थे।