नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने पिछले सप्ताह डिजिटल पैक को पेश किया था जिसके तहत यूजर्स को फ्री में 2 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा की पेशकश की गई। इस ऑफर की अंतिम तारीख 6 अगस्त तक थी लेकिन अब इस ऑफर की समय सीमा को बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दिया गया है।
अगर आपके पास जियो का सिम है तो आप एक बार फिर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अतिरिक्त 2जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन पा सकते हैं और वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। गौर हो कि यह ऑफर आपके प्लान के अतिरिक्त दिया जा रहा है।
यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आप माई जियो ऐप में जाकर इसे चैक कर सकते हैं। हालांकि इस ऑफर में सिर्फ एक ही दिक्कत है और वो यह कि इसका लाभ कुछ खास यूजर्स को ही मिलेगा।
फ्री 4जी डाटा के अलावा अन्य ऑफर्स
जियो फोन 2 लांच होने वाला है और नई सिम को एक्टिवेट करवाते ही 594 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 6 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा मिलेगा। मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स को अतिरिक्त 6जीबी डाटा का वाऊचर भी मिलेगा जिसकी कीमत 101 रुपए है। इस तरह यूजर्स को 6 महीने के लिए 90 जीबी डाटा मिल जाएगा।