देहरादून: जनपदीय परियोजना की राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा के लिए वर्ष 2015-16 हेतु 771.16 लाख का बजट अनुमोदित किया गया। जिसमें प्रत्यके विद्यालय के अनुदान के लिए 50 हजार रू0 प्रति स्कूल तथा 25 विद्यालयों के लिए जूडो कराटें एवं योगा के लिए 9 हजार रू0 की दर से धनराशि दी जाएगी तथा जनपदीय विज्ञान मेले हेतु 1 लाख रू0 की धनराशि तथा 17 विद्यालय में विज्ञान किट हेतु 7 हजार 5 सौ रू0 की धनराशि का अनुमोदन किया।बैठक में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सी.एन काला को शासकीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहत्तर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में शासकीय विद्यालयों में खासकर शहरी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जो कि चिन्तनीय विषय है। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए जनपद में अवस्थित जिन विद्यालयों में होनहार छात्र हैं ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर होनहार बच्चों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। इसके लिए होनहार बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे विद्यालय चिन्हित किए जाएं जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि होनहार बच्चों को उनकी रूची के विषय के अनुसार उन्हे अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारा जाए तथा छात्रों की रूची अनुसार अतिरिक्त पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि जनपद में प्रारम्भ में 4 से 5 माॅडल स्कूल बनाये जाएं जिसमें बच्चों को चरित्र एवं ज्ञान का सर्वागीण विकास हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास करेगा। उन्होने निर्देश दिये है कि विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिया का आयोजन किया जाए जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा जागृत होगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बच्चों को यह भी प्रेरणा दी जाए कि हमारे आस-पास घटित हो रही घटनाओं के बारे में मुख्य समाचारों को मुख्य बिन्दु अंगे्रजी में तैयार कर दूसरे दिन कक्षाओं में सुनाएं ताकि बच्चों का सामान्य ज्ञान भी बढ सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में सी.सी टीवी कैमरे लागायें जाएं तथा स्कूल में होने वाली गतिविधियों की जानकारी रहे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों का यह भी ध्यान रखा जाए की बच्चा विद्यालय के बाहर किसी शरारती तत्वों के सम्पर्क में तो नही है इस भी निगरानी रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद में दैवीय आपदा से बचाव के लिए बच्चों को स्कूलों में जानकारी देने हेतु टीम गठित की जाए जो रोस्टर के अनुसार विभिन्न स्कूलों में आपदा के समय अपनी सुरक्षा एवं साथियों की सुरक्षा की जाए इसके लिए मास्टर टेªनरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य कराये जाने है उन्हे त्वरित गति से किया जाए तथा जो कार्य लम्बित है उनका भी निराकरण जल्द से जल्द कराया जाए तथा विद्यालयों हेतु जो भूमि उपलब्ध है अथवा उपलब्ध कराई जा रही है ऐसी भूमि का जल्द से जल्द विद्यालय के नाम रजस्ट्री कराई जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सी.एन काला, प्राचार्य डायट देहरादून श्रीमती गीता नौटियाल, डी.आर.पी राकेश काला, वित्त अधिकारी विनोद कुमार खाली, प्रधानाचार्य डोभाल वाला सुरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई डी.एस बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/अध्यापक उपस्थित थे।