नई दिल्ली: भारत का नम्बर एक कंटेनर पोर्ट जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट ने भीड़भाड़ और मार्ग जाम को कम करने तथा ट्रर्मिनल तक यातायात को सुचारू बनाने के लिए जवाहर लाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल-जेएनपीसीटी ने छह हेक्टेयर जमीन पर होल्डिंग यार्ड का संचालन शुरू किया है। केन्द्रीयकृत पार्किंग प्लाजा के अंदर विकसित होल्डिंग यार्ड ट्रैक्टर ट्रेलरों की पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
जेएनपीसीटी के होल्डिंग यार्ड का परिणाम सामने आने लगा है और पोर्ट गेट सडकों पर भीड़भाड़ में नब्बे प्रतिशत की कमी आई है। इस होल्डिंग क्षेत्र में छह सौ ट्रैक्टर ट्रेलर पार्क होंगे। इससे एग्जिम कारोबारी ईंधन बचत कर रहे हैं और उनकी लॉजिस्टिक लागत कम हो रही है। ट्रैक्टर ट्रेलर की आवाजाही संख्या में भी वृद्धि हो रही है। यार्ड संचालन जेएनपीसीटी सम्पर्क सड़कों पर अबाध रूप से आवाजाही सुनिश्चित करता है। इस क्षेत्र को ‘पे एंड पार्क’ सुविधा के रूप में ट्रकों के लिए विकसित किया गया है। बीस और चालीस फिट के कंटेनरों के लिए आठ घंटे के ठहरने के लिए क्रमश: साठ और सत्तर रुपये की रियायती पार्किंग दर रखी गई है।
ट्रैक्टर ट्रेलर कागजातों की आवश्यक मंजूरी और टिकट की मंजूरी प्राप्त करने के बाद केवल टर्मिनल गेट तक आवाजाही कर सकते हैं। सभी दस्तावेजों के साथ सीएफएस की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रेलर सीधे टर्मिनल गेट जा सकते हैं, जिन ट्रैक्टर ट्रेलरों के कागजात पिन नम्बर सहित स्पष्ट रूप में नहीं हैं, उन्हें होल्डिंग यार्ड की तरफ मोड़ दिया जाएगा।