इस हफ्ते 15 अगस्त यानि की बुधवार के दिन बॉक्स-ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में बॉलीवुड के बड़े एक्टर से सजी हुई थी। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ रिलीज हुई तो दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’। देश के समर्पण पर बनी दोनों फिल्मों को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। चलिए आपको बता दें एक ही दिन रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों की कितनी कमाई हुई।
‘गोल्ड’
अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ हर किसी को देशभक्ति के रंग में रंग रही है। ट्रेलर को देखकर शायद आपको लग रहा होगा कि ये हॉकी खेल पर आधारित है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह फिल्म हॉकी के साथ-साथ आपके सामने इतिहास के कई ऐसे पन्नों को भी खोलकर रखती है जो आप के अंदर देशभक्ति के साथ-साथ कई और इमोशंस को भी जगा देते हैं। फिल्म गोल्ड ने पहले दिन में 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है।
इस कमाई के साथ ही ‘गोल्ड’ साल की तीसरी सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ और दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ हैं।
#Gold has an EXTRAORDINARY Day 1… Takes a FAB START at plexes across major centres… Wed ₹ 25.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2018
‘सत्यमेव जयते’
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ देश में हो रहे करप्शन और इसे बढ़ावा दे रहे सिस्टम से की जा रही लड़ाई पर आधारित है। फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म में जॉन का किरदार काफी दमदार है। वहीं मनोज बाजपेयी हर बार की तरह एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं। फिल्म ने पहले दिन में 20 करोड़ 52 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसके अलावा फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में यह जॉन अब्राहम की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई।
#SatyamevaJayate springs a BIG SURPRISE… Plexes are good, but single screens are ROCKING… Wed ₹ 20.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2018