मुंबई: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए महज 2 दिन हुए और दूसरे दिन का कलेक्शन को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ से जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ पिछड़ती हुई नजर आ रही है।
फिल्म रिलीज से पहले ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ जबरदस्त कमाई करेगी ठीक वैसा ही हुआ। ‘गोल्ड’ फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग के साथ कुल 25.25 करोड़ रुपए कमाए जबकि ‘सत्यमेव जयते’ ने कुल 20.52 करोड़ कमाए हैं। वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर ‘गोल्ड’ ने 30.25 करोड़ और ‘सत्यमेव जयते’ ने 23.52 करोड़ की कमाई की।
‘गोल्ड’ फिल्म का कुल बजट प्रोडक्शन कास्ट प्रिंटिंग और एडवरटाइजिंग कास्ट मिलाकर 85 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म समीक्षकों की मानें तो अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ महज कुछ ही दिनों में अपना बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी। वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की बात करें तो इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ है जो कि अक्षय की फिल्म की तुलना में काफी कम है। ऐसे में इस फिल्म का बजट निकालना भी ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ को वीकेंड पर जबरदस्त फायदा होगा जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन में दिखाई देगा। ‘गोल्ड’ फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल, अमित साध के अलावा मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं।
‘गोल्ड’ फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है जब भारतीय हॉकी टीम ब्रिटिश इंडिया के लिए खेलती थी। बाद में यही हॉकी टीम किस तरह पहले ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना पूरा करती है फिल्म में यही दिखाया गया है।
‘सत्यमेव जयते’ फिल्म की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम के अलावा मनोज बाजपेयी, अमृता खंडेलविलकर, आयशा शर्मा हैं। फिल्म में नोरा फतेही का केमियो भी है। इस फिल्म के मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है।