12.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) सत्र 2021-21 का परीक्षा परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश

लखनऊः संयुक्त प्रवेष परीक्षा (पालीटेक्निक)  के सत्र 2020-21 में प्रदेश की डिप्लोमा स्तरीय विभिन्न पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (Lateral Entry) में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा वर्ष-2021 की आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में प्रवेश हेतु 3,02,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था तथा परीक्षा में कुल 1,87,694 अभ्यर्थी 62.14ः सम्मिलित हुए, जिनमें 1,74,770 अभ्यर्थी 93.11ः अर्ह पाये गये हैं। यह परीक्षा 31 अगस्त, 2021 से 04 सितम्बर, 2021 तक तीन पालियों में उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों में बनाये गये 133 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) के परीक्षा परिणाम की घोषणा श्री सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा/निदेशक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने आज यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया कि आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षा के स्वच्छ एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु कुल 46 नोडल अधिकारी तथा 133 केन्द्र पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे। इसके साथ ही जनपद- कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं प्रयागराज में परीक्षा केन्द्रों की संख्या अधिक होने के कारण दो-दो नोडल अधिकारी तैनात किये गये थे। इस आनलाइन/सी0बी0टी0 प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक विभागीय अधिकारी को केन्द्र पर्यवेक्षक के रूप तथा जनपद- लखनऊ, वाराणसी, मेरठ तथा झांसी में सभी क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा को विशेष पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था।
विशेष सचिव, श्री चौधरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम 13.09.2021 को वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर प्रदर्षित किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से अथवा आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि से परीक्षा परिणाम और रैंक प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न ग्रुपों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण निम्नानुसार है:-

Group Candidate Name Father Name Application

No

Home District Category Gender Marks in Normilize Score Overall Rank
A VIVEK YADAV BADRI PRASAD YADAV 21011135868 AYODHYA OBC- NCL Male 400.2393 1
B SHASHANK VERMA PRAMOD VERMA 21021023979 BARABANKI OBC- NCL Male 226 1
C MONIKA CHAMAN LAL 21021012774 HAPUR SC Female 327 1
D ROHIT LALLAN SINGH 21021013941 ETAWAH SC Male 331 1
E RAJ SHUKLA SHITALA PRASAD SHUKLA 21031046829 BASTI General Male 316.8705 1
F NITESH VERMA RAJNATH VERMA 21021034706 AMBEDKAR NAGAR OBC- NCL Male 240 1
G NTITN NAGAR JAGVEER NAGAR 21021027010 GAUTAM BUDH NAGAR OBC- NCL Male 370 1
H AMIT KANAUIJIYA RAM NARESH 21021032498 LAKHIMPUR KHERI SC Male 316 1
I PRASHANT KHOOB CHAND 21021016415 HAPUR OBC- NCL Male 320 1
K1 CHETAN SINGH CHANDRA KUMAR SINGH 21021041945 KANPUR EWS Male 317 1
K2 ALOK KUMAR RAM ROOP 21021013653 BANDA OBC- NCL Male 344 1
K3 AMAN KUMAR MUKESH CHANDRA 21021014774 PILIBHIT OBC- NCL Male 249 1
K4 AVNEESH YADAV RAGHUVIR PRASAD YADAV 21021042679 LUCKNOW OBC- NCL Male 267 1
K5 RAJ MOHAMMAD ISHAK MOHAMMAD 21021037862 JHANSI OBC- NCL Male 279 1
K6 RAVINDRA SINGH CHAUHAN AMAR BAHADUR SINGH 21021008241 PRAYAGRAJ EWS Male 130 1
K7 ZAIREEN MOHD SAGIR 21021013974 LUCKNOW OBC- NCL Female 146 1
K8 AMJAD ALI SHAKEEL AHMAD 21021000095 PRAYAGRAJ OBC- NCL Male 203 1

महिला वर्ग में प्रियांशी उपाध्याय, पुत्री श्री मुकेश चन्द्र शर्मा, एप्लीकेशन नं0- 21011153265, गु्रप-। जनपद-अलीगढ़ ने कुल 387.2525 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान (ओवरआल 5वां स्थान) प्राप्त किया है। इसी प्रकार दीपशिखा पाण्डेय, पुत्री श्री राजेश कमार पाण्डेय, एप्लीकेशन नं0-21011182971, गु्रप-। जनपद-मिर्जापुर ने कुल 274.3979 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान (ओवरआल 16वां स्थान) तथा डाली मौर्या, पुत्री श्री मुकेश मौर्या, एप्लीकेशन नं0-21011056567, गु्रप-। जनपद-मिर्जापुर ने कुल 374.3182 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान (ओवरआल 17वां स्थान) प्राप्त किया है।
प्रदेश में वर्ष 2021-21 के लिये शासन/ए0आई0सी0टी0ई0/पी0सी0आई0 द्वारा अनुमोदित क्षमता के विरूद्ध 154 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1177 निजी क्षेत्र (कुल 1350) की संस्थाओं में कुल उपलब्ध 228527 सीटों पर प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग दिनांक 14.09.2021 से प्रारम्भ की जा रही है। इस वर्ष काउन्सिलिंग प्रथम चरण से लेकर आठ चरण तक पूरी तरह से आनलाइन की जा रही है और कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस प्रकार व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थी अपने जनपद से ही काउन्सिलिंग तथा प्रवेश की सारी प्रक्रिया पूर्ण करेगा। अभ्यर्थी आवंटित संस्था में कक्षाएं प्रारम्भ होने पर ही उपस्थित होगा। अभ्यर्थियों का समस्त शुल्क भी आनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More