देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयुक्त चिकित्सालय मसूरी के मुख्य भवन के निर्माण में बरती गई अनियमित्ताओं की जांच के लिये मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर इसकी गुणवत्ता की जांच कर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधि. अभियंता एस.के.शर्मा को भी निर्देश दिये कि वह भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच एक सप्ताह में सी.बी.आर.आई रूड़की से कराकर आख्या प्रस्तुत करें।
सचिवालय में संयुक्त चिकित्सालय मसूरी के भवन निर्माण के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जांच आख्या लोनिवि एवं सीवीआरआई से प्राप्त होने पर शासन स्तर पर भी सचिव चिकित्सा एवं अपर सचिव नियोजन मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करें। ताकि वर्णित भवन पर चिकित्सालय का संचालन करने की कार्यवाही की जा सकें।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, सचिव डा.भूपिन्दर कोर औलख, अपर सचिव डा.रणजीत सिन्हा सहित लोनिवि एवं निर्माण निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
2 comments