मुंबई: अक्षय कुमार की नई फिल्म जाॅली एलएलबी 2 ने आखिरकार सौ करोड़ के क्लब में जगह बना ली। रिलीज के 12वें दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया। अब तक फिल्म की कमाई 100.37 करोड़ हो चुकी है। 12वें दिन फिल्म ने 2.45 करोड़ की कमाई की। पहले तीन दिनों में 50 करोड़ की कमाई के बाद उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दस दिनों बाद फिल्म का बिजनेस 95 करोड़ ही रहा। सोमवार को भी ये उम्मीद पूरी नहीं हुई, जब फिल्म की कमाई 2.50 करोड़ तक सीमित रह गई और मंगलवार को ये इंतजार पूरा हुआ। इसके साथ ही ये अक्षय कुमार के करिअर की सातवीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई है। इससे पहले इस क्लब में आने वाली फिल्मों में रावड़ी राठौड़ है, जिसने कुल 137 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म को अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म माना जाता है। इसके अलावा पिछले साल आई एयरलिफ्ट की कमाई तकरीबन 129 करोड़ रही। पिछले साल ही इस क्लब में आई रुस्तम ने 127 करोड़ की कमाई की। उनकी फिल्म हाॅली डे भी इस क्लब का हिस्सा है और इसकी कमाई 112 करोड़ रही है। पिछले साल आई हाउसफुल 3 का कारोबार 107 करोड़ रहा, जबकि हाउसपफुल 2 की कमाई 106 करोड़ थी। इन फिल्मों में एयरलिफ्ट, रुस्तम और हाउसफुल 3 ने एक ही साल में रिलीज होकर सौ करोड़ की कमाई की हैट्रिक लगाई थी। जाॅली 2 लगातार अक्षय की चैथी फिल्म है, जो इस क्लब में पहुंची है। जाॅली के अलावा इस वक्त नई रिलीज फिल्मों में कोई और फिल्म नहीं है, जो बाॅक्स आॅफिस पर टिकी हो। पिछले शुक्रवार को रिलीज तीन नई फिल्मों में द गाजी अटैक की स्थिति थोड़ी बेहतर रही और इसे दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का फायदा मिल रहा है, जबकि पिछले साल पिंक बनाने वाले निर्माता शुजीत सरकार की प्रोडक्शन में बनी रनिंग शादी और इसके साथ रिलीज हुई नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी की इरादा का बाॅक्स आॅफिस पर बुरा हाल रहा है। रनिंग शादी और इरादा बाक्स-आॅफिस मुकाबले से मैदान छोड़कर साल की फ्लाॅप फिल्मों की लिस्ट में समा चुकी हैं, जबकि समुद्र के अंदर भारत-पाक की पनडुब्बियों के बीच 1971 की जंग से पहले हुए मुकाबले पर बनी द गाजी अटैक के हिन्दी वर्जन को अब तक 19 करोड़ का बिजनेस मिल चुका है। तमिल और तेलुगू में रिलीज हुए वर्जन भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
1 comment