चमोली/देहरादून: शनिवार को जोशीमठ में प्रथम बार आयोजित चार दिवसीय पैनखण्डा सांस्कृतिक एवं पर्यटन महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विकास को आगे बढाने के लिये हम सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है। 2018 तक चार धाम यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रयास जारी है। डाॅक्टरो की तैनाती के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि शीध्र ही दूरस्थ क्षेत्रो में डाक्टरो की तैनाती की जायेगी। बन्दरो तथा जंगली सुअरों से निजात दिलाने के लिये उन्होने अगले तीन सालो तक सभी गाॅवो में बन्दरवाडे, तथा सुअर रोधी दिवाल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की चैलाई के उत्पादन को बढाया जाये तो यह जोशीमठ की तस्वीर बदल सकती है। हिन्दुस्तान के मडुवे की विदेशो में भी काफी माॅग की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शिक्षा, पारम्परिक खेती, तथा शिल्पकला, दस्तकारी, व हस्तशिल्प को बढावा देने पर बल दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने रबी ग्राम में हैलीपैड के निर्माण की स्वीकृति, रैणी-जुगजुग मोटरमार्ग की स्वीकृति, पैन-मुरण्डा मोटरमार्ग की स्वीकृति, नगरपालिका जोशीमठ पार्किग के निर्माण के लिये हुडको से योजना की स्वीकृति का आश्वासन देते हुये, उर्गम इण्टर कालेज में फर्नीचर हेतु एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने पैनखण्डा गौरव सम्मान से 15 लोगो को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री द्वारा होटल एसोसिएसन की वेवसाइट को भी लांच किया गया।
इस अवसर पर विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र सिह भण्डारी, ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत, नगर पालिक अध्यक्षरोहणी रावत, मेला अध्यक्ष ठाकुर राणा, सहित अनेक जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, तथा मुख्यविकास अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार मीणा, उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी, सहित अनेक विभागीय अधिकारी व काफी संख्या में जनता मौजूद थी।