लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पत्रकारिता से सम्बन्धित व्यक्तियों पर कतिपय जनपदों में हुए हमलों को गम्भीरता से लेते हुए हमलों की रोकथाम एवं उनकी समुचित सुरक्षा के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा परिपत्र के माध्यम से समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक, उ0प्र0 को निर्देश दिये गये हैं कि अभी हाल में प्रदेश के जनपद शाहजहाॅपुर, कानपुरनगर, बस्ती एवं पीलीभीत में पत्रकारिता से सम्बन्धित व्यक्तियों के साथ घटनाएं घटित हुई हैं ।
पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ है तथा एक स्वस्थ्य लोकतंत्र में पत्रकार की एक अहम भूमिका है । इन परिस्थितियों में हाल में हुई उक्त घटनाओं की वजह से पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाये । यह घटनाएं अत्यन्त गम्भीर है और इससे आमजनों में पुलिस विभाग के प्रति गलत संदेश जाता है । इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाये तथा उससे सम्बन्धित सभी आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार साक्ष्य एकत्रित कर कठोरतम कार्यवाही की जाये तथा यह कार्यवाही जनपदीय पुलिस प्रभारी अपने निकट पर्यवेक्षण में सम्पादित करायेंगे । किसी प्रकरण में यह पाया जायेगा कि पुलिस के द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गयी है तो ऐसे पुलिस अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस महानिदेशक ने यह भी निर्देशित किया है कि जनपद के जिलाधिकारी तथा सूचना विभाग के जनपदीय अधिकारी के माध्यम से पत्रकारों के साथ एक समन्वय गोष्ठी अतिशीघ्र आयोजित की जाये तथा उनसे अति महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया जाये । विचार विमर्श कर उपरोक्त प्रकार के घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए इसकी रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।