सुलतानपुर: थाना गोसाईगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटका के पास जन संदेश समाचार पत्र के पत्रकार श्री करूण मिश्रा उम्र 32 वर्ष पुत्र श्री कृष्ण मिश्रा निवासी ग्राम
तरौली मुबारकपुर थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर अपने साथी श्री अभिषेक मिश्रा के साथ बैगनआर कार नं0 यूपी-66एम-2192 से अम्बेडकरनगर जा रहे थे। एक मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर श्री तरूण मिश्रा को घायल कर दिया गया था। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाॅ पर उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। इस संबध्ंा में थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 27/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनाक 18-02-2016 को समय 0830 बजे थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर भर्तीपुर नहर पुलिया के पास से पाॅच अभियुक्तों संदीप सिंह, अजय सिंह, हैदर अब्बास उर्फ गब्बर, राहुल सिंह उर्फ प्रवीन सिंह व पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 9 एमएम, 02 जीवित कारतूस, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस एवं 20,000 रूपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 29/16 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संदीप सिंह निवासी मलहा इमलिया थाना कोतवाली जनपद सुलतानपुर ।
2-अजय सिंह निवासी रामपुर खुर्द थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर ।
3-हैदर अब्बास उर्फ गब्बर निवासी मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर ।
4-राहुल सिंह उर्फ प्रवीन सिंह निवासी इमलियाकला थाना कोतवालीनगर जनपद सुलतानपुर
5-पवन सिंह निवासी इमलिया थाना कोतवाली सुलतानपुर जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 9 एमएम, 02 जीवित कारतूस
2-दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस
3-20,000 रूपये