होली का त्योहार हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं बहु.सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है।देशवासियों से होली को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कामना की है कि हर्ष और उल्लास का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और प्रसन्नता लाए।