देहरादून: जिंदल गु्रप का जेएसडब्ल्यू फाउन्डेशन केदारनाथ में मेडिटेशन सेंटर व लिनचोली में आवास बनाए जाने में राज्य सरकार का सहयोग करेगा। इसके लिए
जेएसडब्ल्यू की तकनीकी टीम जल्द ही केदारनाथ में फीजिबिलीटी सर्वे करेगी। यह जानकारी देते हुए सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जेएसडब्ल्यू के चेयरमेन सज्जन जिंदल अक्टूबर 2015 में श्री केदारनाथ के दर्शन करने आए थे। उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग के प्रति रूचि जाहिर की थीं। इसी क्रम में उन्होंने श्री वीरेंद्र रावत के साथ मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से भेंट कर श्री केदारनाथ मंदिर के निकट मेडिटेशन सेंटर व लिनचैली में 50-75 आवास के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। राज्य सरकार द्वारा उनके इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। जनवरी माह में जेएसडब्ल्यू की तकनीकी टीम केदारनाथ में फीजिबिलीटी सर्वे करेगी।