22.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जुलाई 2016 (तत्कालिक) में खनिज पदार्थों का उत्पादन

देश-विदेश

नई दिल्ली: वर्ष 2016 के जुलाई माह के दौरान खनिज पदार्थों और उत्‍खनन सूचकांक गत वर्ष इस माह के सूचकांक से 0.8 प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2016 के जुलाई में यह सूचकांक (नई श्रृखंला 2004-05=100) 118.7 था। वर्ष 2016-17 के अप्रैल-जुलाई के दौरान संचयी वृद्धि गत वर्ष की तुलना में (+) 2.0% रखा गया है।

जुलाई, 2016 के दौरान देश में उत्‍पादित खनिज पदार्थों (परमाणु और सूक्ष्म खनिज पदार्थों को छोड़कर) की कीमत 17339 करोड़ रुपए रही। इसमें कोयले का सबसे अधिक 6238 करोड़ रुपए (36 प्रतिशत) का योगदान रहा। इसके बाद कच्‍चे तेल का 5593 करोड़ रुपए, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्‍त) का 2165 करोड़ रुपए, लौह अयस्‍क का 1347 करोड़ रुपए, चूना पत्‍थर का योगदान 554 करोड़ रुपए और लिग्‍नाइट का 535 करोड़ रुपए का रहा। वर्ष 2016 के जनवरी में इन छह खनिजों का उत्‍पादन में 95 प्रतिशत का योगदान रहा।

जुलाई, 2016 के दौरान महत्‍वपूर्ण खनिज पदार्थों का उत्‍पादन स्‍तर इस तरह रहा: कोयला 442 लाख टन, लिग्नाइट 30 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्‍त) 2618 मिलियन क्‍यूबिक मीटर, कच्‍चा तेल 31 लाख टन, बॉक्‍साइट 1972 हजार टन, क्रोमाइट 177 हजार टन, तांबा कॉन 11 हजार टन, सोना 172 किलोग्राम, लौह अयस्‍क 115 लाख टन, सीसा कॉन 22 हजार टन, मैगनिज अयस्‍क 150 हजार टन, जिंक कॉन 89 हजार टन, अपैटाइट और फास्‍फोराइट 54 हजार टन, चूना पत्‍थर 253 लाख टन, मैगनेसाइट 17 हजार टन और हीरा 3100 कैरेट ।

वर्ष 2015 के जुलाई महीने की तुलना में वर्ष 2016 के जुलाई महीने के दौरान सोना (19.4 प्रतिशत), कोयला (4.7 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) (4.4 प्रतिशत), सीसा कॉन (3.0 प्रतिशत), क्रोमाइट (2.1 प्रतिशत), मैग्नीज अयस्क (1.2 प्रतिशत), लौह अयस्क (0.7 प्रतिशत) और चूनापत्थर (0.3 प्रतिशत) सहित महत्‍वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्‍पादन में धनात्मक वृद्धि देखी गई। इसके अलावा अन्य1 महत्वापूर्ण खनिज पदार्थों के उत्पासदन में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई। इनमें एपेटाइट और फॉस्फोराइट [(-) 72.6%], जिंक कॉन [(-) 31.4%], मैग्नेसाइट [(-) 31.3%], बॉक्साइट [(-) 31.0%], तांबा कॉन [(-) 16.5%], हीरा [(-) 15.3%], पेट्रोलियम( क्रूड) [(-) 1.8%] और लिगनाइट [(-) 1.6%] शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More