23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जून, 2015 के लिए थोक मूल्‍य सूचकांक की समीक्षा (आधार: 2004-05=100)

देश-विदेश

नई दिल्ली: जून 2015 महीने हेतु सभी जिंसो के लिए सरकारी थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार : 2004-05=100) पिछले महीने के 177.7 (अनंतिम) से 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 178.6 (अनंतिम) हो गया।

मुद्रास्‍फीति

मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यू पी आई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर जून, 2015 महीने के लिए (जून 2014 की तुलना में) -2.44 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि पिछले महीने यह -2.36 प्रतिशत (अनंतिम) और पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान  यह 5.66 प्रतिशत रही थी। वित्‍त वर्ष में तैयार मुद्रास्‍फीति दर पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1.42 और तैयार दर की तुलना में 1.50 प्रतिशत रही।

अनुलग्‍नक-1 और अनुलग्‍नक-2 में दिखाई गई महत्‍वपूर्ण जिंसों/जिंस समूह की महंगाई

पिछले महीने के विभिन्‍न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव की समीक्षा इस प्रकार है :-

प्राथमिक वस्तुएं (भार 20.12 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 244.9 (अनंतिम) से 1.4 प्रतिशत बढ़कर 248.4 (अनंतिम) हो गया। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखा गया, वे इस प्रकार हैं :

खाद्य उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 253.9 (अनंतिम) के 1.3 प्रतिशत बढ़कर 257.3 (अनंतिम) हो गया। ऐसा अरहर (11 प्रतिशत), पोल्‍ट्री चिकन, मसूर, उडद और चना (प्रत्‍येक 9 प्रतिशत), चाय (7 प्रतिशत), मूंग और अंडा (प्रत्‍येक 6 प्रतिशत), मसाले, फल और सब्जियां (प्रत्‍येक 4 प्रतिशत), समुद्री मछली (3 प्रतिशत), मक्‍का (2 प्रतिशत), चावल और कॉफी (1 प्रतिशत) के अधिक मूल्‍यों के कारण हुआ। हालांकि मछली इनलैंड (13 प्रतिशत), जौ, बाजरा और गेहूं (2 प्रतिशत), गाय और भैंस का मांस, ज्‍वार और रागी (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के मूल्‍यों में गिरावट रही।

 गैर-खाद्य पदार्थ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 213.9 (अनंतिम) से 2.2 प्रतिशत बढ़कर 218.5 (अनंतिम) हो गया। ऐसा नाइजर बीज (16 प्रतिशत),  कच्‍चा जूट, (15 प्रतिशत), गन्‍ना और जिंजेली बीज (प्रत्‍येक 7  प्रतिशत), सूरजमुखी, कच्‍ची रबड़ और मूंगफली (प्रत्‍येक 5 प्रतिशत), सरसों और तोरिया, कच्‍ची ऊन, अरंडी और बिनौला (प्रत्‍येक 4 प्रतिशत), चारा (3 प्रतिशत), मेस्‍ता (1 प्रतिशत) के मूल्‍यों में तेजी के कारण हुआ।

खनिज समूह का सूचकांक पिछले महीने के 247.7 (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 248.5 (अनंतिम) हो गया। ऐसा सिलिमेनाइट (17 प्रतिशत), कच्‍चा पेट्रोलियम (3 प्रतिशत), खनिज तांबा (2 प्रतिशत), क्रोमाइट (1 प्रतिशत) के मूल्‍य बढ़ने के कारण हुआ। हालांकि मैंग्‍नीज अयस्‍क (8 प्रतिशत), मैग्‍नेसाइट (7 प्रतिशत), बेराइट्स (6 प्रतिशत), लौह अयस्‍क (4 प्रतिशत) और जस्‍ता सांद्र तथा फॉस्‍फोराइट (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के मूल्‍यों में गिरावट आई।

ईंधन और ऊर्जा (भार 14.91 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 189.9 (अनंतिम) से 0.6 प्रतिशत बढ़कर 191.0 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण एविएशन टर्बाइन ईंधन (9 प्रतिशत), पेट्रोल (2 प्रतिशत), मिट्टी का तेल, लिग्‍नाइट, हाई स्‍पीड डीजल और बुटुमेंट (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के अधिक मूल्‍यों के कारण हुआ।

विनिर्मित उत्‍पाद (भार 64.97 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 154.1 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 154.2 (अनंतिम) हो गया। उन समूहों और जिंसो का सूचकांक जिसमें महीने के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया, इस प्रकार हैं :-

खाद्य उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 171.7 (अनंतिम) से 0.8 प्रतिशत बढ़कर  173.1 (अनंतिम) पर पहुंच गया। ऐसा बेसन (17 प्रतिशत), चाय पत्‍ती (ब्‍लेंडेड) (13 प्रतिशत), चूरा चाय (गैर ब्‍लेंडेड) (13 प्रतिशत), सरसों और तोरिया तेल (प्रत्‍येक 6 प्रतिशत), खली और बिनौला तेल (प्रत्‍येक 5 प्रतिशत), गुड़ (4 प्रतिशत), मूंगफली तेल (3 प्रतिशत), सूरजमुखी तेल (2 प्रतिशत), शुगर कन्‍फेक्‍शनरी और घी (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के मूल्‍य बढ़ने के कारण हुआ। हालांकि जिंजेली तेल (6 प्रतिशत), मिश्रित मसाले (5 प्रतिशत), बेकरी उत्‍पाद (4 प्रतिशत), चीनी (3 प्रतिशत), खांडसारी (2 प्रतिशत), सूजी, मैदा और आटा (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के मूल्‍यों में गिरावट रही।

पेय पदार्थ, तम्‍बाकू एवं तम्‍बाकू उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 203.0 (अनंतिम) से 1.8 प्रतिशत बढ़कर 206.7 (अनंतिम) हो गया। ऐसा सिगरेट (5 प्रतिशत), जर्दा और बीयर (प्रत्‍येक 2 प्रतिशत), बीड़ी (1 प्रतिशत) के मूल्‍य बढ़ने के कारण हुअ। हालांकि स्प्रिट के मूल्‍य में (1 प्रतिशत) गिरावट आई।

कपड़ा समूह का सूचकांक पिछले महीने के 140.2 (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत घटकर 139.9 (अनंतिम) हो गया। ऐसा मानव निर्मित वस्‍त्र (2 प्रतिशत) और मानव निर्मित रेशे, सूती धागे, टायर कॉर्ड धागा (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट की वजह से हुआ। हालांकि गनी और हेसियन कपड़ा (2 प्रतिशत), सूती कपड़ा, जूट बोरा कपड़ा, जूट बोरा थैली और जूट धागा (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

लकड़ी एवं लकड़ी उत्‍पाद का सूचकांक पिछले महीने के 189.1 (अनंतिम) से 0.1प्रतिशत घटकर 189.0  (अनंतिम) हो गया। इसका कारण पिछले महीने प्रसंस्‍कृत लकड़ी (एक प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट है।

 ‘कागज और कागज उत्‍पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 152.8 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 152.9  (अनंतिम) हो गया। ऐसा क्राफ्ट पेपर और पेपर बैग (1 प्रतिशत) के अधिक मूल्‍यों के कारण हुआ। हालांकि न्‍यूज पेपर के मूल्‍यों में (4 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गई।

चमड़ा और चमड़ा उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 143.5 (अनंतिम) की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 144.8 (अनंतिम) हो गया। ऐसा लैदर में (4 प्रतिशत) और चमड़े के जूते-चप्‍प्‍ल (1 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि के कारण हुआ।

रसायन एवं रसायनिक उत्‍पाद समूह का सूचकांक पिछले महीने के 150.9 (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 151.4 (अनंतिम) हो गया। ऐसा  नॉन साइक्लिक कम्‍पाउन्‍ड (6 प्रतिशत), विटामिन, कपड़े धोने का साबुन, रबड़ रसायन, वाशिंग पाउडर, ऑर्गेनिक रसायन (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) के मूल्‍यों में वृद्धि के कारण हुआ। हालांकि अमोनियम सल्‍फेट, पेंट और तारपीन का तेल (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) की गिरावट दर्ज की गई।

 ‘गैर-धातु खनिज उत्‍पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 176.9 (अनंतिम) से 0.6 प्रतिशत घटकर 175.8 (अनंतिम) हो गया। ऐसा मार्बल (6 प्रतिशत), ईंट और टाइल और शीशे की बोतलें (प्रत्‍येक 1 प्रतिशत) और सीमेंट (4 प्रतिशत) के मूल्‍यों में गिरावट के कारण हुआ। हालांकि रेलवे स्‍लीपर के मूल्‍यों में (2 प्रतिशत) की वृद्धि हुई।

आधारभूत धातु, मिश्रधातु तथा धातु उत्‍पाद समूह’ का सूचकांक पिछले महीने के 161.8 (अनंतिम) से 1.9 प्रतिशत घटकर 158.7 (अनंतिम) हो गया। ऐसा तांबा उत्‍पाद (13 प्रतिशत), स्‍टील छड़ (12 प्रतिशत), फेरो मैंग्‍नीज (4 प्रतिशत), पिग आयरन और सीआरसी (प्रत्‍येक 3 प्रतिशत) के मूल्‍य कम होने के कारण हुआ।

परिवहन, उपकरण एवं कलपुर्जे का सूचकांक पिछले महीने के 137.6 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 137.7 (अनंतिम) हो गया। इसका कारण साइकिल (2 प्रतिशत), रेलवे ब्रेक गेयर (1 प्रतिशत) के अधिक मूल्‍यों के कारण हुआ। हालांकि सभी प्रकार की शाफ्ट (2 प्रतिशत), रेलवे एक्‍सल और व्‍हील (1 प्रतिशत) के मूल्‍यों में गिरावट रही।

अप्रैल, 2015 महीने का अंतिम सूचकांक (आधार वर्ष 2004-05=100)

अप्रैल, 2015 महीने में सभी जिंसो के लिए अंतिम थोक मूल्‍य सूचकांक  (आधार : 2004-05=100)  176.0  (अनंतिम) की तुलना में 176.4 रहा तथा अंतिम सूचकांक पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर -2.43 प्रतिशत रही, जबकि 14.05.2015 को यह -2.65 प्रतिशत रही।

विस्‍तृत जानकारी के लिए कृपया अंग्रेजी की विज्ञप्ति देंखे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More