सीतापुर: दिनांक 30-12-2016 को समय 1400 बजे लहरपुर से बिसवाॅ की ओर प्राइवेट बस (बाबा टूरिस्ट) नं0 यूपी-81-9216 अनियंत्रित होकर थाना तालगंाव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लक्सरपुर के पास शारदा सहायक नहर में गिर गयी जिसमें सवार 10 लोगों को निकाल कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवाॅ भेजा गया, जहाॅ पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में 08 व्यक्तियों की शिनाख्त हो चुकी है। शेष दो की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहंुच कर अन्य शवों की तलाश करायी जा रही है।
मृतकों के नाम:-
1-श्रीमती जयदेवी उम्र 32 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार निवासी ईरापुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर।
2-श्री हरीगोविन्द यादव उम्र 36 वर्ष निवासी नौगढ़ी पो0 शफीपुर जनपद सुलतानपुर हाल पता अकवापुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर।
3-श्रीमती रानी पत्नी राम किशोर उम्र 35 वर्ष निवासी शाहपुर थाना बिसवाॅ जनपद सीतापुर।
4-श्री मुल्लू उर्फ मूलचन्द उम्र 40 वर्ष निवासी अलमापुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी।
5-श्रीमती रजनी उम्र 25 वर्ष पत्नी धर्मेश्वर निवासी हेब्ला थाना तालगांव जनपद सीतापुर।
6-अर्सिया उम्र 30 वर्ष पुत्री इसरत निवासी बिस्वा पुराना किला थाना बिसवाॅ जनपद सीतापुर।
7-श्रीमती अफसाना बानो पत्नी जाने आलम निवासी ककराहा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर।
8-श्री हीराला पुत्र राधेश्याम उम्र 32 वर्ष निवासी अलबदनपपुर थाना लहरहपुर जनपद सीतापुर।