नई दिल्ली: भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश, श्री सुब्रो कमल मुखर्जी को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए न्यायमूर्ति नियुक्त किया है। अधिसूचना संख्या. के -11017 / 06 / 2015- US.II दिनांक 11 अप्रैल 2015 के अनुसार श्री मुखर्जी, न्यायमूर्ति श्री धीरेन्द्र हीरालाल वाघेला के उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने स्थानांतरण के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार छोड़ने की तारीख से पदभार संभालेंगे।