देहरादून: न्यायपंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को सुदृढ ढंग से आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी रविनाथ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी के साथ बैठक आहुत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये न्यायपंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, फुटबाल, बालीबाल, कब्बड्ी कुश्ती तथा मुर्गा झपट छ प्रतियोगिताओ को शामिल किया जाय। जिसके लिए प्रत्येक प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पांच-2 हजार की धनराशि सभी व्यवस्थाओं हेतु दी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी न्यायापंचायतों दिनांक 6 एवं 7 नवम्बर को उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारी बैठक आहुत कर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। रायपुर एवं सहसपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि पूर्व राष्ट्रपति स्व.डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना के अन्तर्गत 460 अधिकारियों को नगर निगम प्रेक्षागृह में 3 नवम्बर 2015 को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो ग्राम पंचायत की खुली बैठक में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगें।