देहरादून: ग्रामीण आंचलों के प्रतिभावान खिलाडि़यों को राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री के मन्त्व्य के अनुसार ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त करने हेतु आज विधान सभा स्थित अपने कक्ष में प्रदेश के खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण अधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 5 करोड़ 86 लाख रू0 ग्राम एवं न्याय पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में एथेलिटिक्स, फुटबाल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बालीबाल खेलों के आयोजन हेतु स्वीकृत किये गये हैं।
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन सम्बन्ध में कहा कि सचिव युवा कल्याण एवं खेल के साथ तीनों विभागों के अधिकारी बैठकर पहले कार्य योजना सुनिश्चित करें कि उक्त खेलों का आयोजन युवा कल्याण विभाग या खेल विभाग कौन करायेगा। क्योंकि कार्य योजना बनने के पश्चात ही इन खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी किस विभाग द्वारा निर्वहन की जायेगी। तथा इन खेलों हेतु नोडल अधिकारी की भूमिका का निर्वहन कौन सा विभाग करेगा। इनके साथ ही उन्होंने उक्त अधिकारियों को खेल कलैण्डर 15 दिन के अन्दर बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि उक्त तीनों विभागों के समन्वय से ही उक्त खेल सम्पन्न करवाये जायें। उक्त आयोजन से प्रतिभावान खिलाडि़यों का चयन आगामी वर्ष 2018 में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग हेतु चुना जाय। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाडि़यों को भी राष्ट्रीय खेलों हेतु सुअवसर का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा उषाशुक्ला, अपर सचिव युवा कल्याण आर.सी.लोहानी, संयुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह, अपर निदेशक शिक्षा बी.एस.रावत, उपनिदेशक खेल अजय अग्रवाल, उपनिदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, और अनु सचिव माध्यमिक शिक्षा बी.एस.पुण्डीर मौजूद थे।