इन दिनों दुबई कबड्डी मास्टर्स 2018 जारी हैं जहां 6 टीमें के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें भारत,पाकिस्तान और केन्या जैसी टीमों के नाम भी शामिल रहे हैं । अब मुकाबलों के क्रम में बुधवार 27 जून को पाकिस्तान के नाम रहा है उसने केन्या को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दें की इस दिन दो मुकाबले खेले गए थे।
इसमें एक केन्या और पाकिस्तान के बीच और दूसरा दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना के बीच। एक तरह से दोनों टीमों के बीच खेल गया मुकाबला पाकिस्तान के पक्ष में रहा पूरी तरह से नजर आया है। मैच से पहले ही पाकिस्तान के पलड़ा भारी नजर आ रहा था और ऐसा कुछ मैच के दौरान भी देखने को मिला है ।
जीत के अंदर से अंदाज लगाया जा सकता है कि मुकाबले पर पाकिस्तान की कितनी पकड़ रही होगी। अब पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। पर ग्रुप मुकाबले में उसने भारत के हाथों दो मुकाबलों में हार खाई है । भारत का विजयी अभियान जारी है ।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर वे और अधिक खुश हो गए हैं क्योंकि एक फिर से भारत के पास पाकिस्तान को धूल चटाने का मौका होगा । पिछले दिनों के मुकाबले कबड्ड़ी खेल की लोकप्रियता काफी बढ़तोरी हुई है और फैंस इसका जमकर मजा ले रहे हैं।