शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शनिवार को भी फिल्म की कमाई जबरदस्त रही है।
दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 22.71 करोड़ रहा। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 42.92 करोड़ की कमाई कर ली है। दूसरे दिन के कलेक्शन के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से फिल्म 27-28 करोड़ का कारोबार कर सकती है।
फिल्म कबीर सिंह की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म देखने के बाद हर कोई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहा है।
3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई कबीर सिंह को अच्छा रिस्पांस मिलते देख शाहिद भी काफी खुश हैं। फिल्म को प्यार देने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
बता दें कि फिल्म कबीर सिंह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका को खोने के बाद शराब और नशे में डूब जाता है और बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है। शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी, आदिल हुसैन, सोहम मजूमदार और सुरेश ओबेरॉय हैं।