काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को उस स्थान के निकट भीषण विस्फोट हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग अल्पसंख्यक हजारा समुदाय को तालिबान द्वारा निशाना बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस विस्फोट में लोगों के हताहत होने की आशंका है।
एएफपी के संवाददाताओं ने विस्फोट की आवाज सुनी। गृह मंत्रालय के मुताबिक यह विस्फोट काबुल के व्यस्त इलाके में एक हाई स्कूल के सामने हुआ।
एजेंसी