भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘दबंग सरकार’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा गई है। पहले दबंग सरकार छठ पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों के वजह से यह फ़िल्म छठ पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज नही हो सकी। फिल्म की नयी रिलीज डेट सामने आ गई हैं यह फिल्म 30 नवम्बर को सिनेमाघरो में दस्तक देगी।
दरअसल सेंसर बोर्ड में कुछ प्रॉब्लम के कारण इस फिल्म को छठ पूजा पर रिलीज नहीं किया गया। फ़िल्म में परफेक्शन और क्लास के लिए काफी पैसे लगाएं हैं जिसके चलते फिल्म के निर्माता कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते थे। जिसके चलते इसकी रिलीज डेट डेट आगे बढ़ा दी गई। दबंग सरकार को भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म मना जा रहा है।
फिल्म में खेसारी लाल यादव एक दबंग इंस्पेक्टर के किरदार को निभाते हुए नजर आ रहे है तो वही इस फ़िल्म में विलन के किरदार को निभाया है विनीत विशाल ने। इस फ़िल्म में दो नई हीरोइने “दीपिका त्रिपाठी और आकांक्षा अवस्थी ” मुख्य भूमिका में है और साथ में इस फ़िल्म में काजल राघवानी का आइटम नंबर भी है।यह पहला मौका होगा जब खेसारीलाल यादव और आंकाक्षा अवस्थी की जोड़ी एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर लैब के बैनर तले बनी फिल्म दबंग सरकार में खेसारी लाल यादव के साथ आकांछा अवस्थी,संजय पांडेय और समर्थ चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।फ़िल्म दबंग सरकार के निर्माता दीपक कुमार व राहुल वोहरा है।इस फ़िल्म के निर्देशक योगेश राज मिश्रा है जिन्होंने खुद इस फ़िल्म की कहानी लिखी है।