23.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कालसी विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख श्री अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई

उत्तराखंड

देहरादून: कालसी विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख श्री अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत की गयी।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिध्यिों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त था कि अधिकतर विभागों के सक्षक अधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे, जिस कारण सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभागों के सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति पर निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही गयी तथा इससे जिलाधिकारी तथा उत्तराखण्ड शासन को अवगत कराने को कहा गया। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि लगभग 9 माह पश्चात क्षेत्र पंचायत की बैठक हो रही है तथा इसमें भी सक्षम अधिकारी अनुपस्थित होने के कारण जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कैसे करवा सकते हैं जबकि क्षेत्र में लगभग हर विभाग से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है तथा क्षेत्र की जनता की उपेक्षाओं का भार जनप्रतिनिधियों पर है। बैठक में शिक्षा, लघु सिंचाई, समाज कल्याण, लो.नि.वि, बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को संतुष्ट करने में नाकाम रहे, जिससे जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जनप्रतिनिधियों ने ग्राम कोटा डिमऊ में स्वास्थ्य विभाग के भवन में पिछले 15 वर्षों से ताला लगने की शिकायत की तथा इस अवधि के बीच वहां कोई स्वास्थ्य कार्यकर्ता न ही उपस्थित रहा न ही किसी प्रकार की दवाई वितरित की गयी। जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरोड़ी जल संस्थान में अधिशासी अभियन्ता की अनुपस्थिति तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी की क्षेत्र में अनुपस्थिति की शिकायत व्यक्त की तथा ग्राम सभा की बैठकें न तो रोस्टर के अनुसार की जाती हैं इसके साथ ही अधिकतर बैठकें अपने कार्यालय अथवा मुख्यालय में ही सम्पन्न करके उपस्थिति पंजिका में गांव में दर्शाये जाने की शिकायत की। जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति तथा बी.पी.एल आदि की बालिकाओं के विवाह की आर्थिक सहायता राशि लम्बे समय से नही मिल पा रही है तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा न ही बजट की मांग लम्बे समय से शासन से कर रहा है। बैठक में जल संस्थान अम्बाड़ी द्वारा पाइपलाईन बिछाने के कार्य में अनियमितता तथा उटैल गांव में लम्बे समय से झुल रही विद्युत की तारों को ठीक करने हेतु कई बार की गई लेकिन संज्ञान नही लेने की शिकायत की गयी, जिस अधिशासी अभियन्ता द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी है, जिस पर प्रतिनिधियों ने मानव संसाधन पूर्ति हेतु लम्बे समय से उच्च अधिकारियों/शासन से अवगत न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जनप्रतिधियों द्वारा बी.पी.एल परिवार के चिन्हिकरण में अनियमितता की बात कही जिस कारण उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनैक्शन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों की जगह अधिकत्तर अपात्र व्यक्तियों/परिवारों द्वारा उठाया जा रहा है, इसके लिए उन्होने जमीनी स्तर पर पारदर्शी तरीके से जांच करके पुनः सर्वे करने का आग्रह किया गया।
बैठक में ब्लाक प्रमुख अर्जुन सिंह ने कहा कि सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति अत्यन्त चिंताजनक है, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व शासन को संज्ञान हेतु पे्रषित की जायेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र में लगभग सभी विभागों में जिसमें मुख्यतः शिक्षा, लो.नि.वि, पेयजल, विद्युत, समाज कल्याण, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास आदि विभागों से अधिकतर शिकायतें प्राप्त होती है। उन्होने सभी जनपदीय अधिकारियों उनके अधिनस्थों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गयी जन समस्याओं को गम्भीरता से लेने तथा उसका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख दयाराम, कनिष्ट प्रमुख खजान सिंह, उप जिलाधिकारी चकराता रामलाल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए आर.एस रावत, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान, खण्ड विकास अधिकारी कालसी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More