लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ब्याज मुक्त कामधेनु एंव मिनी कामधेनु डेयरी इकाईयों की स्थापना हेतु इच्छुक लाभार्थियों को जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों अपना आवेदन पत्र तक कार्यालय पशु चिकित्साधिकारी, विकास भवन ललितपुर से प्राप्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 10 मई निर्धारित की गयी है। चयन मुख्य विकास अधिकारी, ललितपुर श्री ए0 के0 उपाध्याय की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कामधेनु योजना 05 इकाई 100 दुधारू पशुओं (गाय/भैंस/मिश्रित) प्रति यूनिट की स्थापना हेतु। लाभार्थी के नाम से शैड बनाने हेतु (भूमि के अतिरिक्त) कम से कम दो एकड़ भूमि होना आवश्यक है। कुल इकाई की लागत रू0 120.00 लाख है, जिसमें लाभार्थी अंश (इकाई लागत का 25 प्रतिशत) रू0 30.00 लाख तक जमा कराया जायेगा तथा रू0 90.00 लाख बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत किया जायेगा। बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर 05 वर्ष तक 12ः की दर से लगने वाला ब्याज विभाग द्वारा दिया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने बताया कि मिनी कामधेनु योजना:- 25 इकाई 50 दुधारू पशुओं (गाय/भैंस/मिश्रित) प्रति यूनिट की स्थापना हेतु। लाभार्थी के नाम से शैड बनाने हेतु (भूमि के अतिरिक्त) कम से कम एक एकड़ भूमि होना आवश्यक है। कुल इकाई की लागत रू0 52.35 लाख है, जिसमें लाभार्थी अंश (इकाई लागत का 25 प्रतिशत) रू0 13.69 लाख तक जमा कराया जायेगा तथा रू0 39.26 लाख बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत किया जायेगा। बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर 05 वर्ष तक 12ः की दर से लगने वाला ब्याज विभाग द्वारा दिया जायेगा। लाभार्थियों को साक्षात्कार के समय मार्जिन मनी बैंक में जमा करके पासबुक की छाया प्रति उपलब्ध कराना आवश्यक है। लाभार्थियों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत बैंक द्वारा ऋण दिये जाने का प्रस्ताव है, जिसके सापेक्ष 150 प्रतिशत कोलैटरल सिक्योरिटी (गांरटी के रूप में) के दस्तावेज साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। ऐसे लाभार्थियों का चयन किया जायेगा जो पशु पालन में विशेष रूचि रखता हो तथा पूर्व में ही पशु पालन/डेयरी चला रहे हांे। लाभार्थी को पशुओं के प्रबंधन में 05 दिवस का प्रशिक्षण (स्वंय के व्यय पर) प्राप्त कराया जायेगा। इस योजना में अल्प संख्यक लाभार्थियों को नियमानुसार लाभ प्रदत्त किया जायेगा। विस्तृत जानकारी एवं आवदेन पत्र हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, विकास भवन ललितपुर से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ललितपुर विकास भवन स्थित कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 10 मई है। योजना से सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट ंदपउंसीनेइण्नचण्दपअण्पद । अन्तिम चयन शासन द्वारा निर्धारित जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
1 comment