लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने कनौरिया चीनी मिल को शीरा सत्र 2013-14 में उत्पादित/उपलब्ध शीरे की मात्रा को फ्री सेल किये जाने की अनुमति प्रदान की है, ताकि चीनी मिल द्वारा शीरा सत्र 2014-15 में अविलम्ब उत्पादन प्रारम्भ किया जा सके।
इस संबंध में आबकारी विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार कनौरिया चीनी मिल द्वारा शासन से यह अनुरोध किया गया था कि शीरा वर्ष 2013-14 में उसके पास उत्पादित/उपलब्ध शीरे की मात्रा पर आरक्षण न लागू किया जाय ताकि वह शीरा वर्ष 2014-15 में अविलम्ब उत्पादन शुरू कर सके।