बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजे जाने के बाद कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि ‘बुलीवुड माफिया’ पहली बार मना रहा होगा कि काश सुशांत मारा नहीं गया होता।
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, ”पहली बार उन्हें अपनी क्रूरता, दुख और चुप्पी पर पछतावा हो रहा होगा। पहली बार वे चाह रहे होंगे कि काश समय को पीछे कर पाते और वापस ला पाते।” कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही काफी निशाना साधती रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसे मारा गया। कंगना नेपोटिज्म, बॉलीवुड ‘माफिया’ आदि पर हमला बोलते आई हैं।
Finally for the first time Bullywood mafia wishing that Sushant wasn’t killed and Kangana wasn’t pushed against the wall, for the first time they are regretting their cruelty, sadism and silence. For the first time they are wishing they could turn back time and bring us back🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 23, 2020
महीनों से सुर्खियों में रही हैं कंगना
कंगना रनौत कई महीनों से सुर्खियों में रही हैं। इसी विवाद के दौरान, उनका आमना-सामना शिवसेना से भी हो चुका है। मुंबई पुलिस और मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधा था। वहीं, बीएमसी ने लगातार बयानबाजी कर रहीं कंगना रनौत को उनके दफ्तर में हुए कथित रूप से अवैध निर्माण का नोटिस थमा दिया था। इस नोटिस के एक दिन के भीतर ही कंगना के दफ्तर का एक हिस्सा तोड़ दिया गया था।
एनसीबी ने दीपिका, सारा समेत कई एक्ट्रेसेस को पूछताछ को बुलाया
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई एक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पादुकोण को शुक्रवार को बुलाया गया है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स ऐंगल को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स का एक गठजोड़ सामने आया है। एनसीबी ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर जबकि रकुल प्रीत सिंह, राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा है। Live Hindustan