बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका आखिरकार रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को लेकर आलोचकों ने बेहद शानदार प्रतिक्रिया दी है। वहीं फैंस भी कंगना की अदाकारी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे थे। फिल्म ने पहले ही दिन 8 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। वहीं अब मणिकर्णिका के मेकर्स के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है। रिलीज़ के दूसरे ही दिन यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
जी हां, पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर फिल्म मणिकर्णिका लीक हो गई है। इससे पहले ठाकरे फिल्म भी रिलीज के दिन ही तमिलरॉकर्स की साइट पर लीक हो गई थी। आज मणिकर्णीका लीक होने के बाद इसकी कमाई पर भी पूरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कगना की मणिकर्णिका एक ही दिन रिलीज़ हुई है। इस कॉम्पिटिशन के बीच दोनों की फिल्म तमिलरॉकर्स ने लीक कर दी है।
आपको बता दें कि यह फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। जिसको लेकर करणी सेना और कंगना के बीच फिल्म को लेकर हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जिसमें कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, कुलभूषण खरबंदा, अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय जैसे शानदार सितारे नजर आने वाले हैं। आपको यह खबर कैसी लगी यह आप हमें ज़रूर बताएं। इसके लिए आपको हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को बस लाइक करना पड़ेगा। बॉलीवुड की ऐसी ही खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।