मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने कहा है कि वह महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित हैं. अपने एक बयान में उन्होंने कहा, “मैं गांधीजी के कई मानसिक और आध्यात्मिक तत्वों पर विश्वास करती हूं, जो मानवता के साथ हैं.. उनके सरल मंत्र है, बिना काम किए धन, मानव विवेक के बिना खुशी, मानवता के बिना विज्ञान, सिद्धांत के बिना चरित्र और राजनीति के बिना ज्ञान घातक है.”
उन्होंने कहा, “क्या गांधीजी ने समझाया था कि एक प्रकार की कार्रवाई का एक संतुलन है.” कंगना न्यू जर्सी के एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी, जिससे दुनियाभर में महात्मा गांधी की विचारधारा और दर्शन का प्रसार हो सके.
‘गांधी गोइंग ग्लोबल’ नामक कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा और यूएस मीडिया मोगल ओपरा विन्फ्रे जैसे दिग्गज भी मंच साझा करेंगे. यह अभियान 18 से 19 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.
अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो कंगना फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी होंगे. इस फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में है, जो एक हत्यारी और एक मानसिक रूप से बीमार हो सकती है. फिल्म की कहानी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करती है. ‘मेंटल है क्या’ प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित है, जो इससे पहले ‘साइज जीरो’ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.