लुधियाना: जवाहर लाल नहरू यूनिवर्सिटी के नेता कन्हेया कुमार को खुली बहस की चुनौती देने वाली लुधियाना की छात्रा जाह्नवी बहल ने एक बार फिर देश विरोधियों को चुनौती दी है।
जाहनवी ने ऐलान किया है कि वह 15 अगस्त के दिन श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा लहराएंगी और यदि किसी में हिम्मत है तो उसे रोक कर दिखाएं। जाहनवी ने कहा कि यह वही चौक है, जहां देश विरोधी ताकतों ने तिरंगे का अपमान किया था और अब देश विरोधियों के सामने ही वह तिरंगा लहराएंगी। 15 साल की जाहनवी का कहना है कि कश्मीर भारत का अटूट अंग है और जो लोग पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं, उनको अपने घटिया मकसद में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही उसने कहा कि वह भारत विरोधी मुहिम के साथ जुड़ी हुई है और ऐसे लोगों से नहीं डरती।
जाह्नवी बहल इससे पहले भी कई सार्वजनिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं। अभी हाल ही में जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार को ओपन डीबेट के लिए चैलेंज किया था। जाह्नवी बहल ने कन्हैया कुमार को अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब समझाने की बात कही थी।