लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का सीधा लाभ दिलाने एवं लाभार्थियों की सुविधा हेतु बीमा
केयर कार्ड केन्द्रों को खोलने का निर्णय लिया है जिसके क्रम में कन्नौज जनपद के ग्राम बलई/मकरन्दनगर में प्रदेश का प्रथम बीमा केयर कार्ड केन्द्र खोला जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के तीन करोड़ कृषकों एवं 75 हजार वार्षिक से कम आय वाले परिवारों को दोहरा बीमा लाभ व्यक्तिगत दुर्घटना एवं उनको चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेंगी।
यह जानकारी संस्थागत वित्त एवं मिशन निदेशक समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना श्री शिवसिंह यादव ने कन्नौज के ग्राम बलई पोस्ट मकरन्द नगर में पहले बीमा केयर केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को दी।
महानिदेशक श्री शिवसिंह यादव ने बताया कि किसानों की दुर्घटना में मृत्यु एवं विकलांगता की दशा में 5 लाख रुपये तक बीमा लाभ मिलेगा। दुर्घटना की स्थिति में बीमित परिवारों के सभी सदस्यों को 2.50 लाख रु0 तक चिकित्सा का लाभ सभी सरकारी अस्पतालों में एवं इनपैनलड तथा निजी अस्पतालों में मिलेगा। विकलांग लोगों को एक लाख रुपये तक के कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु यू0पी0 डेस्को को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है।
यह जानकारी संस्थागत वित्त एवं मिशन निदेशक समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना श्री शिवसिंह यादव ने कन्नौज के ग्राम बलई पोस्ट मकरन्द नगर में पहले बीमा केयर केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को दी।
महानिदेशक श्री शिवसिंह यादव ने बताया कि किसानों की दुर्घटना में मृत्यु एवं विकलांगता की दशा में 5 लाख रुपये तक बीमा लाभ मिलेगा। दुर्घटना की स्थिति में बीमित परिवारों के सभी सदस्यों को 2.50 लाख रु0 तक चिकित्सा का लाभ सभी सरकारी अस्पतालों में एवं इनपैनलड तथा निजी अस्पतालों में मिलेगा। विकलांग लोगों को एक लाख रुपये तक के कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु यू0पी0 डेस्को को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है।