महान हरफनमौला कपिल देव ने आस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उसे अविश्वसनीय बताया। कपिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शानदार। पिछले 15 महीने में कोई और टीम तेज गेंदबाजी में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह अविश्वसनीय है। मैदान पर विराट कोहली की आक्रामकता के बारे में पूछने पर 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि जब तक टीम अच्छा खेल रही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि एम एस धोनी का इतना खामोश रहना खेल के लिये अच्छा था या बुरा। हर कप्तान की अपनी सोच होती है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। मैदान पर जब तक वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दो लोग एक जैसे नहीं हो सकते।
Thank you to all the fans for the Love and support! A special win at The MCG. Next stop – SCG 🇮🇳 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/HR4FnnGEbA
— BCCI (@BCCI) December 30, 2018